शादी के बाद हुआ बच्चा, पत्नी के इस दावे से पति के पांवों तले खिसकी जमीन, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

न्यूज तक

Jamui Viral Story: जमुई में शादीशुदा महिला ने छोटे प्रेमी से की शादी, बच्चा प्रेमी का होने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चौंकाने वाली लव स्टोरी.

ADVERTISEMENT

Jamui Love Story: शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग की शादी
जमुई की अंजलि और भरत की मंदिर में शादी का वायरल वीडियो
social share
google news

Jamui Viral Story: जब इंसान के सिर प्यार का भूत चढ़ जाता है तब ना तो कोई सीमा नजर आती है और ना ही कोई उम्र. कुछ ऐसा ही मामला आया है बिहार के जमुई जिले से जिसने सबको हैरान कर दिया है. जमुई से चाची-भतीजे की लव स्टोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब नई कहानी सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने से 5 साल छोटे प्रेमी से शादी कर ली.

महिला का एक छोटा बच्चा भी है और महिला ने इसे लेकर जो दावा किया है उसे जान पति अपना माथा पीट रहा है. सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है लेकिन अभी एक और वीडियो सामने आया है जिससे की चर्चा और तेज हो गई है. आइए जानते है जमुई से आई इस नई लव स्टोरी की पूरी कहानी और सामने आए इस नए वीडियो की कहानी.

आखिर क्या है पूरी कहानी?

यह पूरा मामला जमुई जिले के खैरा का है. लखीसराय जिले के गोपालपुर के रहने वाले भरत ने पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर के रहने वाली एक शादीशुदा महिला अंजलि के साथ शादी रचा ली. दोनों की मुलाकात 2020 में ननिहाल में हुई थी, जहां प्यार परवान चढ़ा. अंजलि की शादी किसी और से हो गई, लेकिन भरत ने हार नहीं मानी. तीन साल तक छुपकर बात करते रहे और आखिरकार जमुई के पत्नेश्वर मंदिर में शादी कर ली. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

अंजलि ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मीडिया से बातचीत में अंजलि ने बताया कि उसका पति शराब पीकर घर आता था. घर आकर नशे में उसके साथ बदसलूकी करता और मारपीट करता था. साथ ही अंजलि ने ये भी दावा किया है कि बच्चा भरत का है ना कि उसके पहले पति का. भरत ने कहा कि वो अंजलि के साथ-साथ इस बच्चे को भी अपनाने को तैयार है.

भरत ने बताई ये बात

भरत ने कहा कि वो अपनी प्रेमिका अंजलि से पहले भी शादी करना चाहता था लेकिन वो 2020 में केवल 18 साल का था. भरत ने 21 साल के होने का इंतजार किया और अब जैसे ही उसे मौका मिला  उसने अंजलि के साथ शादी रचा ली. मंगलवार को जमुई के ही एक मंदिर में भरत ने अंजलि की मांग भर दी.

यह खबर भी पढ़ें: जमुई से आई एक और प्रेम कहानी, पुराने प्रेमी से मिली एक बच्चे की मां, फिर देखते-देखते दोनों एक हो गए

    follow on google news
    follow on whatsapp