Khan Sir को दहेज में मिलीं ये 5 चीजें, शादी के बाद क्लास में किया खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

न्यूज तक

Khan Sir Marriage: पटना के मशहूर टीचर खान सर इन दिनों अपनी शादी के बाद सुर्खियों में हैं. इस बीच उनका शादी में मिले दहेज की बात वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Khan Sir
Khan Sir (तस्वीर: इंडिया टुडे)
social share
google news

Khan Sir Marriage: देश के फेमस टीचर खान सर ने शादी कर ली है. ये जानकारी उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को एक वीडियो में दी. जब से उनका ये वीडियो वायरल हुआ है, तब से खान सर को लेकर हर दिन नए नए अपडेट देखने को मिल रहे हैं.

ऐसे ही एक वीडियो में खान सर का स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान का सामने आया है.  इसमें वे अपनी शादी में मिले दहेज का जिक्र कर रहे हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो में खान सर ने क्या कहा?

दरअसल, क्लास में पढ़ाते समय उनसे एक स्टूडेंस्ट पूछता है कि “सर, दहेज लिया है कि नहीं?” इस सवाल का अपने अंदाज में जवाब देते हुए खान सर कहते हैं कि, 

यह भी पढ़ें...

“दहेज में हम एक मिट्टी की सुराही (पानी पीने वाली), एक मिट्टी का घड़ा, लकड़ी का पंखा (बेना), एक जानीमाज और एक कुरान शरीफ, बस यही पांच चीजें मिलीं हैं. यही प्राचीनकाल में परंपरा थी.” 

मैं दहेज के खिलाफ हूं- खान सर

इसके आगे खान सर ने कहा कि वे दहेज के सख्त खिलाफ हैं और अगर उनके सामने कोई दहेज की बात भी करता है, तो वे नाराज हो जाते हैं. वहीं, इससे पहले खान सर ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसी गंभीर परिस्थिति के बीच शादी कर ली थी. साथ ही उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को जानकारी देते हुए कहा था कि 6 जून को वे एक भोज के आयोजन के बारे में सोच रहे हैं. बता दें कि इससे पहले हमने आपको खान सर की पत्नी (khan sir wife name) का नाम बताया था. 

 यहां क्लिक कर जानें कौन हैं खान सर की पत्नी

खान सर कौन हैं?

आपको बता दें कि खान सर पटना के लोकप्रिय शिक्षक हैं जो ‘Khan GS Research Centre’ चलाते हैं. उनकी लोकप्रियता छात्रों में सिर चढ़कर बोलती है. खान सर का पूरा नाम 'फैजल खान' है. वे फेमस टीचर, यूट्यूबर और कोचिंग संचालक हैं. यूट्यूब पर उनके करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स, साइंस, मैथ्स और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों को आसान भाषा में समझाते हैं.

यहां देखिए खान सर का वायरल वीडियो 

 

ये भी पढ़ें: खान सर ने शादी करने से पहले माता-पिता के सामने रखी थी ये गजब की शर्त! जानकर हर कोई चौंक रहा

    follow on google news
    follow on whatsapp