अनुष्का सामने आएगी लेकिन...भाई आकाश यादव ने बता दी तेज प्रताप लव स्टोरी की ये कहानी
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव लव कंट्रोवर्सी पर भाई आकाश ने Bihar Tak से खुलकर बात की. आकाश ने तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT

बिहार में चुनाव से ज्यादा लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का की प्रेम कहानी चर्चा है. अभी अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल ही हुई थीं कि तेज प्रताप के साथ एक और नाम जुड़ गया '....सिन्हा' का. बताया जा रहा है कि ये निशू सिन्हा है जो तेज प्रताप की तीसरी पत्नी हैं.
इन सबके बीच पहली पत्नी ऐश्वर्या ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये साफ कर दिया कि तेज प्रताप और अनुष्का की 12 साल पुरानी इस लव स्टोरी का उन्हें पता नहीं था. पता भी कैसे चले उन्हें तो अपने डिवोर्स की खबर भी मीडिया के जरिए पता चली थी.
ऐश्वर्या ने तेजप्रताप के अफेयर पर क्या कहा?...पढ़ें
नीशू सिन्हा का नाम कैसे आया?
इस पूरे मामले में एक चैट भी वायरल हो गई. इस चैट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर 'सिन्हा' का जिक्र कर दिया. इस पूरे मामले को जानने के लिए पढ़िए
यह भी पढ़ें...
अनुष्का के भाई आकाश ने किया बड़ा दावा
इधर अनुष्का के भाई आकाश ने दावा किया कि उनकी बहन सामने आएगी यदि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सामने आकर कुछ कहेंगे. आकाश ने बताया उनकी बहन मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही है.
तेजस्वी की वजह से ये सब हुआ- आकाश
आकाश का आरोप है कि यह सब कुछ तेजस्वी यादव की वजह से हुआ है. तेजस्वी ने बड़े भाई का सर कलम किया है. तेज प्रताप यादव को हमेशा हासिए पर रखा गया है. आकाश ने कहा- 'ऐश्वर्या और अनुष्का दोनों मेरी बहन हैं. लालू परिवार सब कुछ जानता है, लेकिन यह लोग चुप हैं. ऐश्वर्या के साथ जो अन्याय हुआ है मैं उसके भी साथ खड़ा हूं.'
दबाव बनाकर ट्वीट डिलीट कराया गया- आकाश
आकाश यादव ने आगे कहा- तेज प्रताप यादव की जब बात नहीं सुनी जाती तो वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हैं.
दबाव बनाकर उनके पोस्ट को डिलीट कराया जाता है. लालू जी से भी मेरी इस मामले पर बातचीत हुई है.
ट्वीट के बाद तेज प्रताप से हुई थी बात- आकाश यादव
आकाश यादव का दावा है कि तेज प्रताप यादव ने जब ट्वीट किया था तब उनसे बातचीत हुई थी. आकाश ने कहा- 'चंद सेकंड की बात में उन्होंने केवल इतना कहा था कि मैं बाद में बात करता हूं.' अनुष्का की स्थिति अच्छी नहीं है. एक बड़े भाई के तौर पर मैं उसके साथ खड़ा हूं. अनुष्का और मेरा परिवार डर के साये में जी रहा है. जान का खतरा है.
यह भी पढ़ें:
आकाश यादव ने अपनी बहन अनुष्का और तेज प्रताप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा कुछ ऐसा की खुल गया पूरा राज