चिराग पासवान लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, अरुण भारती ने इस सीट को लेकर दिया बड़ा संकेत
Chirag Paswan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज, अरुण भारती ने शाहाबाद सीट को लेकर दिए अहम संकेत.
ADVERTISEMENT

Chirag Paswan News: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते है. मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर का समाप्त हो रहा है. हर राजनीतिक दल आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और अपने-अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुट गई है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा बनी हुई है कि क्या चिराग पासवान इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अगर लड़ेंगे तो किस सीट पर लड़ेंगे? इन्हीं चर्चाओं के बीच चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने एक बयान जारी कर दिया है जिसके बाद सियासी गलियारों में यह मामला और गर्म हो गया है. आइए जानते है ऐसा क्या कुछ कहा अरुण भारती ने?
शाहाबाद से चुनाव लड़ेंगे चिराग?
अरुण भारती ने इस मामले को हवा देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 2 जुलाई को सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर एक वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो 2 मिनट का है. अरुण भारती ने कहा,
चिराग पासवान जी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, इसे लेकर पार्टी के अंदर विचार विमर्श की प्रक्रिया भी जारी है. पार्टी स्तर पर एक व्यापक सर्वे भी कराया जा रहा है ताकि निर्णय सिर्फ राजनीतिक या रण रणनीतिक ना हो बल्कि जनता की भावनाओं और जमीनी सच्चाई के अनुरूप हो. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है की इस सर्वे की जो प्रारंभिक रिपोर्ट आयी है वो बेहद उत्साहजनक है. हालांकि रिपोर्ट अभी पूरी तरह फाइनल नहीं है लेकिन जो रुझान सामने आ रहे हैं वो इशारा कर रहे हैं की शाहाबाद की जनता चिराग पासवान जी को भरपूर समर्थन देने के लिए तैयार खड़ी है.
जल्द हो सकती राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
अरुण भारती ने आगे यह भी कहा,
यह भी पढ़ें...
पार्टी के भीतर इस बात को लेकर गंभीरता से चर्चा हो रही है और इस संदर्भ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कभी भी बुलाई जा सकती है. जहां इस सर्वे की रिपोर्ट को टेबल किया जाएगा और आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा. हमारी पार्टी हमेशा यह मानती रही है की फैसले जमीन से जुड़कर कार्यकर्ताओं की राय और जन भावना को सम्मान देते हुए लिया जाना चाहिए और यही चिराग पासवान जी की राजनीतिक पहचान भी है.
ये भी पढ़ें: जमुई से आई एक और प्रेम कहानी, पुराने प्रेमी से मिली एक बच्चे की मां, फिर देखते-देखते दोनों एक हो गए
चिराग को लेकर चर्चाएं तेज
चिराग पासवान इस वक्त हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं, लेकिन उनकी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी इस बात का संकेत है कि वह अपनी राजनीति को केवल संसद तक सीमित नहीं रखना चाहते. अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की अगली रणनीति क्या होगी और क्या चिराग शाहाबाद या किसी अन्य सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं.