बिहार में नीतीश कुमार का एक और बड़ा दांव, शिक्षा विभाग में काम करने वाले 3 वर्ग की सैलेरी हुई दोगुनी
Nitish Kumar announcement: बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के 3 वर्गों का मानदेय राशि को दोगुना किया. रसोइया, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को सीधे लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक हुआ नहीं है लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छठ पूजा के आस-पास यह चुनाव हो सकते है. लेकिन उससे पहले हर दल अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेला है जिसे की गेमचेंजर माना जा रहा है.
शिक्षा विभाग में काम कर रहें 3 वर्ग के लिए अगस्त का महीना खुशी लेकर आया है. 1 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसलिए इन्हें मिलने वाले मानदेय राशि में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इस ऐलान को.
शिक्षा के क्षेत्र में हुए कामों का उल्लेख किया
सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, नवंबर 2025 में हमारी सरकार बनने के बाद हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम किया है. वर्ष 2005 में 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए नए शिक्षकों की नियुक्ति, नए स्कूलों का निर्माण और आधारभूत संरचनाओं के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें...
इन 3 वर्गों के कार्यों को सराहा
सीएम ने आगे पोस्ट में लिखा कि शिक्षा व्यवस्थाओं को सही से चलाने और विकसित बनाने के लिए 3 वर्ग सोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन्हीं चीजों और उनके द्वारा किए गए कामों को ध्यान में रखते हुए मानदेय राशि को दोगुनी करने का फैसला लिया गया है.
दोगुनी हुई मानदेय की राशि
रसोइयों के मानदेय में वृद्धि: शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रूपए से 3300 रूपए करने का निर्णय लिया गया है.
रात्रि प्रहरी( वॉचमैन): माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रूपए से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रूपए करने का निर्णय लिया गया है.
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों: शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को मिलने वाले मानदेय 8 हजार रूपए से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रूपए करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रूपए के स्थान पर 400 रूपए करने का निर्णय लिया गया है.