भतीजे संग ब्याह रचा आयुषी हैदराबाद में कर रही मौज, सामने आए 3 नए वीडियो
Viral Video Chachi Bhatija Love: बिहार के जमुई से वायरल चाची-भतीजे की लव स्टोरी एक बार फिर चर्चा में है. अब हैदराबाद से आयुषी और सचिन के 3 नए वीडियो सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT

Viral Video Chachi Bhatija Love: बिहार के जमुई जिले से वायरल हुई चाची-भतीजे की लव स्टोरी की चर्चाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहीं है. इस रिश्ते की हर जगह बात हो रही है और लोग अतरंगी कमेंट्स भी कर रहे है. इसी दौरान बिहार तक की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर चाची आयुषी के पति विशाल और भतीजे सचिन के माता-पिता से बात की. आयुषी के जाने के बाद विशाल गांव के नुक्कड़ पर ही एक चाय की दुकान चलाकर अपनी जिंदगी बिता रहा है तो वहीं सचिन के बूढ़ें माता-पिता दोनों को कोस रहे हैं.
लेकिन इसी बीच सचिन और आयुषी इन सभी से दूर हैदराबाद में मौज में अपनी जिंदगी काटते हुए रील बना रहें है. फिलहाल सोशल मीडिया पर चाची-भतीजे की 3 नए वीडियो वायरल हो रहे है जिसने की एकबार फिर धूम मचा दी है. आइए जानते है पूरे विवाद की इनसाइड स्टोरी से लेकर वायरल वीडियो की पूरी कहानी.
ऐसे हुई कहानी की शुरुआत
पटना की आयुषी (24) की शादी 2021 में जमुई के सिकरिया गांव के विशाल कुमार दूबे से हुई थी. शुरू में सब ठीक था, लेकिन विशाल के भतीजे सचिन के साथ आयुषी की नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों के बीच बातचीत प्यार में बदल गई. विशाल को इसकी भनक लगी तो विवाद हुआ, लेकिन आयुषी ने सचिन के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. मामला कोर्ट तक पहुंचा और विशाल ने तलाक की अर्जी दी. इसके बाद आयुषी और सचिन पांच दिन के लिए गायब हो गए. लौटने पर उन्होंने विशाल के सामने गांव के मंदिर में शादी रचा ली, जहां सचिन ने आयुषी की मांग भरी और रस्में पूरी कीं.
यह भी पढ़ें...
सामने आए 3 नए वीडियो
शादी के बाद आयुषी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो अब अपनी जिंदगी सचिन के साथ ही बिताएगी. यहां तक कि सचिन के प्यार में आयुषी ने अपना बच्चा भी छोड़ दिया था. फिलहाल यह लव स्टोरी आग की तरह फैल रही है.कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था लेकिन अब 3 और नए वीडियो सामने आए है जिसमें की दोनों रील बनाते नजर आ रहें है.
पवन सिंह के गाने पर बनाया रील
सामने आए 3 वीडियो में एक वीडियो में चाची भोजपुरी गाने पर थिड़कती हुई दिख रही है. बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है जो कि पवन सिंह का गाना है. गाने के बोल है "तु हीरा हऊ पाना हो गईनी". इस वीडियो में सचिन कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है और चाची गाने के बोल के साथ एक्शन करती नजर आ रही हैं.
चाची की जुल्फों के साथ खेल रहा भतीजा
एक वायरल वीडियो में सचिन और आयुषी दोनों दिख रहे है. बैकग्राउंड में उदित नारायण और अलका याग्निक का गाना चल रहा है. इस गाने के बोल है "तू मेरी सांसों में हर वक्त रहता है". साथ ही इसमें आयुषी के पीछे से सचिन उसके बालों से खेलता नजर आ रहा है. वहीं आयुषी इतरा रही हैं.
खुश दिख रहें आयुषी और सचिन
इस वायरल हो रहे वीडियो में सचिन और आयुषी दोनों बेहद खुश दिख रहें है. दोनों किसी एक जगह पर बैठकर रील बना रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में "बन जाऊं दुल्हन मैं, तू मेरा सजन हो" गाना चल रहा है.
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़े
4) भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा