नीतीश सरकार की योजनाएं: बिहार में बदलाव की बयार, जनता का भरोसा जीत रहीं स्कीमें

न्यूज तक

Bihar News: बिहार में नीतीश सरकार की योजनाएं जैसे कन्या उत्थान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और किसानों के लिए ड्रोन आधारित कृषि राज्य के हर वर्ग के लिए बदलाव और सशक्तिकरण का कारण बन रही हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पिछले 20 सालों से जनता के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है, और अब इसका असर हर घर-हर गांव में दिख रहा है. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं न केवल लोगों की जिंदगी बदल रही हैं, बल्कि हाल के निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ दल की बंपर जीत ने साबित कर दिया है कि जनता ने इन नीतियों पर मुहर लगा दी है. महिलाओं, किसानों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई योजनाएं अब कागजों से निकलकर जमीनी हकीकत बन चुकी हैं.

ग्रासरूट पर योजनाओं का जादू

नीतीश सरकार की योजनाएं बिहार के गांवों और शहरों में लोगों की जिंदगी को नया रंग दे रही हैं. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है, तो मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन दे रही है. वहीं, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना युवाओं के सपनों को उड़ान दे रही है. ये योजनाएं अब सरकारी फाइलों तक सीमित नहीं, बल्कि बिहार की जनता की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं.

किसानों के लिए हाईटेक खेती की सौगात

किसानों को समृद्ध बनाने के लिए नीतीश सरकार ने एक और अनूठा कदम उठाया है. ‘पॉपुलराइजेशन ऑफ एरियल स्प्रे ऑफ पेस्टिसाइड एंड लिक्विड फर्टिलाइजर बाय ड्रोन’ योजना के तहत किसानों को ड्रोन से खेती करने के लिए सब्सिडी और मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के लिए 368.65 लाख रुपये का बजट तय किया गया है. यह कदम खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

यह भी पढ़ें...

बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए बड़ा तोहफा

नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करते हुए पेंशन राशि में तीन गुना इजाफा किया है. अब वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को 400 रुपये की बजाय 1100 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. जुलाई 2025 से लागू इस बढ़ोतरी से करीब 50 लाख लाभार्थी फायदा उठाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं, और उनका सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.”

युवाओं का भविष्य संवारने की पहल

2016 में शुरू हुई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने बिहार के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए मजबूत सहारा दिया है. इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है, जिसका भुगतान कोर्स पूरा होने और नौकरी मिलने के बाद करना होता है. यह योजना हजारों छात्रों के सपनों को हकीकत में बदल रही है.

सियासी और सामाजिक बदलाव का सबूत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश सरकार की योजनाएं अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं. इनकी स्वीकार्यता का असर हाल के निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ दल की शानदार जीत के रूप में दिखा. यह सिर्फ संगठन की ताकत नहीं, बल्कि जनता के बीच योजनाओं की गहरी पैठ का नतीजा है. बिहार की जनता इन योजनाओं का लाभ उठा रही है, और नीतीश सरकार का यह समर्पण राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp