Nainital: 12 साल की बच्ची से हैवानियत, 76 साल का आरोपी... लेकिन भीड़ के बीच अकेले खड़ी शैला नेगी कौन है?

News Tak Desk

Shaila negi nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. दुष्कर्म का आरोप उस्मान नाम एक व्यक्ति पर लगा है. घटना के सामने आने के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस बीच शैला नाम की एक लड़की का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

उत्तराखंड के नैनीताल में 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 76 वर्षीय ठेकेदार उस्मान द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया. बच्ची ने 30 अप्रैल की रात मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज की कि उस्मान ने 12 अप्रैल को उससे दुष्कर्म किया और पिछले तीन महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मामले की जांच जारी है.

सांप्रदायिक तनाव में बदला गुस्सा

घटना की खबर फैलते ही नैनीताल में तनाव फैल गया. मल्लीताल थाने के बाहर भीड़ जुटने लगी और रातभर हंगामा होता रहा. सुबह होते-होते प्रदर्शन ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. आरोपी के नाम के आधार पर कुछ लोगों ने मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें बंद करानी शुरू कीं और भड़काऊ नारेबाजी की. बच्ची के साथ हुई नाइंसाफी की लड़ाई हिंदू-मुसलमान के विवाद में बदल गई.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस तनावपूर्ण माहौल में शैला नेगी ने साहस का परिचय दिया. उन्होंने हिंसक भीड़ का डटकर सामना किया और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों से सवाल किए. शैला ने कहा, “उस बच्ची के लिए लड़ो, आरोपी के खिलाफ लड़ो, न कि पूरे समुदाय को निशाना बनाओ.” उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लोग उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ट्रोलिंग और धमकियों का सामना

शैला के साहसिक कदम के बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग उन्हें गालियां, रेप की धमकियां और देश से निकालने की बात कह रहे हैं. फिर भी शैला अडिग हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग लड़कियों की सुरक्षा की बात करते हैं, वही मुझे धमकी दे रहे हैं. अगर मैं सुरक्षित नहीं, तो पीड़िता को क्या इंसाफ मिलेगा?”

शैला नेगी कौन हैं?

शैला एक पढ़ी-लिखी महिला हैं, जो वर्क फ्रॉम होम करती हैं और अपने पिता के जनरल स्टोर के कारोबार में मदद करती हैं. उन्होंने बताया कि हिंसक प्रदर्शन में शामिल कई लोग बाहरी थे, जिन्हें उन्होंने पहले कभी शहर में नहीं देखा. शैला ने इस मुद्दे को जानबूझकर सांप्रदायिक बनाने की कोशिशों पर सवाल उठाए.

आरोपी और जांच की स्थिति

76 वर्षीय उस्मान पेशे से ठेकेदार है और 50 साल से नैनीताल में अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: 

    follow on google news
    follow on whatsapp