UP Weather Update: आज से बदलेगा यूपी का मौसम, तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन होगा प्रभावित
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. खासकर पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज़ बौछारें देखी गईं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 से 11 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में मुरादाबाद के बिलारी में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा बरेली के बहेड़ी और ललितपुर में 7 सेंटीमीटर, मऊरानीपुर और बिलासपुर में 4 सेंटीमीटर, जबकि मुरादाबाद, रामपुर, मैनपुरी, औरैया और खीरी में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
तापमान में गिरावट का असर
बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है. कानपुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुरादाबाद और आगरा मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें...
आज इन जिलों में अलर्ट
आज यानी 9 जुलाई को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. पूर्वी हिस्सों में भी गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
10 और 11 जुलाई का पूर्वानुमान
10 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. 11 जुलाई को भी दोनों क्षेत्रों में यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. इन दो दिनों के दौरान आंशिक बादल और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
मानसून ट्रफ लाइन की मौजूदा स्थिति
मानसून ट्रफ लाइन भटिंडा, रोहतक, कानपुर, डाल्टनगंज, गंगा के पश्चिमी भाग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके साथ ही बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इससे यूपी के कई जिलों में वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.