UP Board 10th Topper: बलिया के अभिषेक यादव 10वीं में दो विषय में लाए 100 में से 99 अंक. मार्कशीट देख हर कोई है हैरान

न्यूज तक

UP Board Class 12th Result 2025 OUT: यूपी बोर्ड 2025 के 10वीं रिजल्ट में बलिया के अभिषेक कुमार यादव ने 586 अंक हासिल कर टॉप किया. हर विषय में A1 ग्रेड और परिवार में खुशी का माहौल.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UP Board Results 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज 10वीं और 12वीं नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस दौरान हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में बलिया जिले के अभिषेक कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है.10वीं  में उन्होंने कुल 600 में से 586 अंक प्राप्त किए हैं.अभिषेक को हर विषय में A1 ग्रेड मिला है.

दो विषय में 100 में से 99 अंक

वहीं अभिषेक के नंबर्स की बात करें तो उन्होंने हिंदी और इंग्लिश दोनों में 100 में से 97 अंक मिले हैं. संस्कृत और गणित में उनका प्रदर्शन और भी बेहतरीन रहा. इनमें दोनों विषयों में उसे 100 में से 99 अंक नंबर हासिल हुए हैं. साइंस विषय में उन्होंने 100 में से 96 अंक, जबकि सोशल साइंस में 100 में से 98 अंक प्राप्त किए.

घर में खुशी का माहौल 

अभिषेक कुमार यादव के इस शानदार परिणाम से उनके घर में खुशी का माहौल है. पूरे परिवार ने मिठाई बांटकर इस सफलता का जश्न मनाया. पड़ोसी, रिश्तेदार और स्कूल के शिक्षक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस दौरान हर कोई अभिषेक की मेहनत और लगन की सराहना कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें मार्कशीट:

    follow on google news
    follow on whatsapp