नशे में सांप को ही चबा गया यह युवक, यूपी के बांदा से आया हैरान करने वाला मामला, अस्पताल में मचा हड़कंप

न्यूज तक

यूपी के बांदा में शराब के नशे में धुत एक शख्स ने मरे हुए सांप के बच्चे को चबा डाला. परिवार ने तुरंत मुंह से टुकड़े निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी जान बचाई गई.

ADVERTISEMENT

young man ate snak
young man ate snak
social share
google news

सांप के काटने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बांदा में एक मामला ऐसा आया है जिसे जानकर डॉक्टर तक हैरान रह गए. यहां एक 35 साल के शख्स ने शराब के नशे में आकर मरे हुए सांप के बच्चे को मुंह में डालकर चबा डाला!

मामला बांदा जिले के हरदौली गांव का है, जहां अशोक नाम के युवक ने नशे की हालत में ऐसा कारनामा कर दिया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

क्या है पूरा मामला?

परिवार वालों की मानें तो अशोक शराब के नशे में था और घर पर ही पड़ा था. इसी दौरान उसकी नजर घर में पड़े एक मरे हुए सांप के बच्चे पर पड़ी. नशे में धुत अशोक ने बिना सोचे-समझे सांप के बच्चे को उठाया और सीधा मुंह में डाल लिया. फिर दांतों से उसे चबाने लगा और कुछ हिस्सा निगल भी गया.

यह भी पढ़ें...

जब तक घरवालों को कुछ समझ आता, तब तक अशोक सांप का आधा हिस्सा खा चुका था. वहीं मां ने दौड़कर उसका मुंह खोला और जो भी टुकड़े बचे थे, उन्हें बाहर निकाला. घर में अफरा-तफरी मच गई. लोग घबरा गए कि कहीं वो मर न जाए और तुरंत उसे अस्पताल लेकर दौड़े.

डॉक्टरों के भी उड़ गए होश

अशोक को सबसे पहले नजदीकी अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत को देखते हुए उसे तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे उल्टी कराने की कोशिश की, ताकि अगर सांप के कोई टुकड़े पेट में गए हों तो बाहर आ जाएं. डॉक्टरों ने बताया कि अशोक को तुरंत एंटी वेनम और ज़रूरी इंजेक्शन लगाए गए. सौभाग्य से वह सांप जहरीला नहीं था, वरना मामला और गंभीर हो सकता था.

डॉक्टर बोले – ऐसा केस पहली बार देखा

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया, 35 साल का एक युवक आया था, जो कह रहा था कि उसने सांप को खा लिया है. जब हमने देखा तो यकीन करना मुश्किल हो रहा था. अपने करियर में ऐसा केस पहली बार देखा है. ”

अब खतरे से बाहर है अशोक

इलाज के बाद फिलहाल अशोक की हालत स्थिर है और वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर सांप जहरीला होता तो जान बचना मुश्किल हो सकता था.

ऐसे में सीख क्या मिलती है?

यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि एक बड़ा सबक भी है, नशा इंसान को इतना अंधा बना सकता है कि वह जहर और जहर खाने वाले में फर्क भी भूल जाता है. नशा केवल शरीर को नहीं, सोच-समझ और जान तक ले सकता है. शुक्र है कि अशोक की जान बच गई, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है कि नशा किसी भी हद तक इंसान को गिरा सकता है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: अग्निपरीक्षा देकर सनातन की ताकत दिखाएगी साध्वी प्रेम बाईसा, वायरल वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp