संतकबीरनगर पोर्न स्कैंडल: सरकारी डॉक्टर शूट करता था अश्लील वीडियो ! पत्नी के आरोप होश उड़ाने वाले

News Tak Desk

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में सीएचसी डॉक्टर पर सनसनीखेज आरोप, पत्नी का दावा- ट्रांसजेंडर बनकर बनाता था पोर्न वीडियो, सरकारी क्वार्टर सील, पुलिस जांच जारी.

ADVERTISEMENT

Sant Kabir Nagar doctor scandal, porn video by doctor, transgender doctor controversy, UP doctor porn video, government doctor porn case
तस्वीर: यूपी तक.
social share
google news

राजस्थान के जैसलमेर के बाद यूपी के संतकबीरनगर में पोर्न वीडियो कांड हो गया है. यहां एक गवर्नमेंट डॉक्टर की सरकारी आवास पर  अश्लील हरकतें सामने आई हैं. पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर पति खुद को ट्रांसजेंडर बताकर अपने अश्लील वीडियो बनाता है. फिर उन्हें पोर्न साइट्स पर बेच देता है. 

पत्नी के आरोप के बाद संतकबीरनगर पुलिस भी हैरान है. पत्नी ने पति के खिलाफ और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. गवर्नमेंट क्वार्टर सील करके मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है. 

राजस्थान के जैसलमेर में भी हुए ऐसा ही मामला, सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बकरी वाले के साथ शूट किया अश्लील वीडियो

यह भी पढ़ें...

ये है पूरा मामला 

पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर खुद को ट्रांसजेंडर बताकर वीडियो बनाता था और इंटरनेट पर अपलोड करता था. जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की. यही नहीं, जब महिला ने इस बारे में अपने पिता और भाई को बताया और वे बात करने पहुंचे. डॉक्टर ने उनके साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की. 

सरकारी क्वार्टर से पोर्न बिजनेस 

डॉक्टर का नाम वरुणेश दुबे बताया जा रहा है, जो सीएचसी में पोस्टेड है. पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी. शिकायत के मुताबिक, डॉ दुबे अपने सरकारी आवास में ही वीडियो शूट करता था और उन्हें ऑनलाइन पोर्न प्लेटफॉर्म्स पर बेचता था. पत्नी को जब इस गोरखधंधे की भनक लगी, तो उसने पति से सवाल किया, लेकिन उसे जवाब देने की बजाय धमकियां मिलीं. 

पुलिस का ऐक्शन: आवास सील, डॉक्टर हिरासत में 

जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा, एसपी ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए. डॉक्टर का सरकारी क्वार्टर सील कर दिया गया है, वीडियोग्राफी कराई गई है और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. 

इनपुट: अलमगीर

जैसलमेर पोर्न कांड : न्यूड होकर घूमने वाली इंजीनियर दौसा भी गई, वहां भी एक लड़के को बुलाकर...

जैसलमेर पोर्न कांड : 25 लाख का पैकेज फिर भी पोर्न वीडियो के चक्कर में क्यों फंसी इंजीनियर? पता चल गई असली कहानी

 

    follow on google news
    follow on whatsapp