IPL के इस मैच में 'NO BALL' पर मचा बवाल, जब रिकल्टन को मिला जीवनदान तो भड़के वरुण चक्रवर्ती

NewsTak

MI vs SRH No Ball Controversy: IPL 2025 के MI बनाम SRH मुकाबले में एक विवादास्पद नो बॉल ने मैच का रुख ही बदल दिया. विकेटकीपर की तकनीकी गलती के कारण आउट हो चुके रयान रिकल्टन को नॉट आउट करार दिया गया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

MI vs SRH No Ball Controversy: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दौरान मुंबई की पारी के 7वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर बल्लेबाज रयान रिकल्टन कैच आउट हो गए और ड्रेसिंग रूम की ओर लौटने लगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतर भी चुके थे. लेकिन तभी ऑन-फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर से संपर्क किया और रिकल्टन को वापस बुलाकर उन्हें नॉट आउट करार दे दिया.

SRH को झटका, MI को फायदा

यह पूरा मामला SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक छोटी सी चूक के कारण हुआ. दरअसल, जैसे ही गेंद फेंकी गई, उससे पहले ही क्लासेन के ग्लव्स विकेट्स के आगे आ गए थे. क्रिकेट के एक नियम के अनुसार यदि कीपर गेंद फेंके जाने से पहले ही स्टंप्स के आगे आ जाता है, तो गेंद को नो बॉल घोषित किया जाएगा. इस गलती की वजह से न केवल रिकल्टन नॉट आउट हुए बल्कि अगली गेंद फ्री हिट भी दी गई. यह SRH के लिए बड़ा झटका था, जबकि MI को बड़ा फायदा मिला.

ये भी पढ़ें: स्टार्क का तूफान, स्टब्स का सिक्स.. 4 साल बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने जीत के साथ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड!

यह भी पढ़ें...

वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर जताई आपत्ति

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व Twitter) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:

अगर विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप्स के आगे आ जाएं, तो इसे डेड बॉल करार देना चाहिए और साथ ही कीपर को स्पष्ट चेतावनी भी मिलनी चाहिए कि दोबारा ऐसा न हो. लेकिन इस स्थिति में नो बॉल और फ्री हिट देना सही नहीं है, क्योंकि इसमें बॉलर की कोई गलती नहीं होती. थोड़ा सोचिए क्या गेंदबाज को ऐसी गलती की सजा   मिलनी चाहिए, जो उसने की ही नहीं? आपका क्या नजरिया है?

 

 

क्या कहता है नियम 27.3.1?

क्रिकेट की रूल बुक का नियम 27.3.1 कहता है, "जब तक गेंद फेंकी न जाए और वह बल्लेबाज के बैट या शरीर को छू न ले, या विकेट को पार न कर ले या रन लेने का प्रयास शुरू न हो, तब तक विकेटकीपर को पूरी तरह से स्टंप्स के पीछे रहना होगा. यदि ऐसा नहीं होता, तो अंपायर उसे नो बॉल घोषित करेगा." 

फैंस भी दे रहें रिएक्शन  

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन बंटे नजर आए. कुछ लोगों ने कहा कि नियम बिल्कुल स्पष्ट है और अंपायर ने सही फैसला किया. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इससे बॉलर के मनोबल पर असर पड़ता है और उन्हें बिना गलती के सज़ा मिलती है.

ये खबर भी पढ़ें: करुण नायर की IPL में धमाकेदार एंट्री! पहले ही मैच में बुमराह से भिड़े, मच गया बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp