Asia Cup 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय टीम नहीं लेगी एशिया कप में हिस्सा? BCCI सचिव ने दी बड़ी जानकारी

न्यूज तक

Asia Cup 2025: BCCI सचिव ने उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत ने सीमा पार तनाव के कारण एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
Asia Cup 2025: BCCI ने टूर्नामेंट से हटने की अटकलों को बताया गलत
social share
google news

Asiap Cup 2025: 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव आज भी है. इसका असर क्रिकेट प्रेमियों पर भी लगातार दिख रहा है क्योंकि इस तनाव के चलते पहले IPL को रोक दिया था. हालांकि फिर 17 मई से दोबारा IPL शुरू कर दिया गया. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैलनी लगी की भारतीय टीम आगामी एशिया कप से अपना नाम बाहर ले सकती है और साथ ही महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. इस खबर ने खेल प्रेमियों के बीच उथल-पुथल मचा दिया. लेकिन बीसीसीआई(BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इस पूरे मामले पर अपना एक बयान दिया है जिससे की पूरा मामला सुलझ गया है.

आखिर क्या है पूरा मामला?

19 मई सुबह से ही सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि इसी साल आगामी सितंबर में होने वाले एशिया कप भारत नहीं खेलेगी यानी भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम बाहर ले सकती है. इसकी एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि वर्तमान में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है, जिससे क्रिकेट संबंधों पर भी असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

यह भी पढ़ें...

BCCI सचिव ने कही ये बात

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जब ये मामला बढ़ा तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि भारत ने सीमा पार तनाव के कारण एशिया कप 2025 और महिला इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. सैकिया ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीक में इन खबरों को "अटकलबाजी और पूरी तरह काल्पनिक" करार दिया. उन्होंने कहा, 

"बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के किसी भी इवेंट को लेकर अभी तक कोई चर्चा या निर्णय नहीं लिया है. हमारा मौजूदा फोकस आईपीएल और इंग्लैंड दौरे पर है."

यहां देखिए पोस्ट:

सितंबर में होना है एशिया कप

इस साल सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी भारत को करनी है, लेकिन यदि भारत टूर्नामेंट से हटता है तो इसके रद्द होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. भारत-पाकिस्तान मुकाबलों से मिलने वाला राजस्व ब्रॉडकास्टर्स और प्रायोजकों के लिए बेहद अहम है, और भारत की अनुपस्थिति में वे पीछे हट सकते हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने पिछले साल आठ वर्षों के लिए एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 170 मिलियन डॉलर में खरीदे थे. यदि 2025 में टूर्नामेंट नहीं होता, तो इस डील की शर्तें दोबारा तय करनी पड़ेंगी.

2023 में हाईब्रिड मॉडल पर हुआ था आयोजन

2023 में पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी, लेकिन भारत ने वहां खेलने से इनकार कर दिया. नतीजतन, टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया और भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए. फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता.

यह खबर भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने पोस्ट में किस सबक का किया जिक्र, सामने आई ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp