राजस्थान में मॉनसून का कहर: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील

न्यूज तक

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मॉनसून अब अपने पूरे जोर पर है. 2 जुलाई को कई जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासकर पूर्वी राजस्थान में बादलों के साथ वज्रपात और 70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ADVERTISEMENT

rajasthan-weather-alert
(प्रतीकात्मक तस्वीर / फोटो AI)
social share
google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज कोटा और बाड़मेर सहित कई जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. जिसके चलते लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. 

बीते दिन पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. फतेहपुर में 2.5 मिमी, लूणकरणसर में 3.5 मिमी और बारां व करौली में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई. लेकिन बाड़मेर में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, कई जगहों पर 90% तक नमी ने लोगों को परेशान किया.

यह भी पढ़ें...

आज के लिए जारी किया अलर्ट

इन जिलों में भारी बारिश का खतरामौसम विभाग ने 2 जुलाई के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में 60-70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है. बारां, झालावाड़, उदयपुर और सवाई माधोपुर में भी तेज बारिश और 40-50 किमी/घंटे की हवाएं चलने की संभावना है. जयपुर, अजमेर और भरतपुर में 30-40 किमी/घंटे की हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में भी तेज बारिश और वज्रपात का अनुमान है.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

बारिश का सिलसिला रहेगा जारी 3 से 5 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बनी रहेगी. कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर में मध्यम से तेज बारिश का दौर चलेगा. 6 और 7 जुलाई को बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन जयपुर, अजमेर और कोटा में फिर से अच्छी बारिश की संभावना है.

मॉनसून की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ अभी श्रीगंगानगर, रोहतक, प्रयागराज से होते हुए झारखंड और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पूर्वी राजस्थान में सक्रिय ट्रफ के कारण अगले एक हफ्ते तक तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश वाले इलाकों में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें. खासकर कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर और जयपुर जैसे जिलों में रहने वाले लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कोच के रिटायरमेंट पर स्टूडेंट्स ने गिफ्ट कर दी 15 लाख रुपए की SUV, सामने आई पूरी कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp