Rajasthan Board Topper Marksheet: भरतपुर की प्रगति ने रचा इतिहास, 12वीं बोर्ड में तीन विषयों में हासिल किए 100 फीसदी अंक

न्यूज तक

Rajasthan Board Topper Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के नतीजों में भरतपुर की प्रगति ने टॉप किया है. उन्हें तीन सुन्जेक्ट्स में 100 में से100 नंबर मिले हैं.

ADVERTISEMENT

प्रगति अग्रवाल की मार्कशीट
प्रगति अग्रवाल की मार्कशीट
social share
google news

Rajasthan Board Topper Marksheet: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (rbse 12th result 2025) ने 12वीं (rajasthan board rbse 12th result) का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस बार भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है. भरतपुर जिले के कामां स्थित डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंस्ट प्रगति अग्रवाल ने 99.60% अंकों के साथ टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

तीन सब्जेक्ट्स में मिले 100 अंक 

प्रगति अग्रवाल को 12वीं (rajasthan board result) में 500 में से कुल 498 नंबर हासिल किए हैं. उन्हें हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और संस्कृत में 100 में 100 नंबर हासिल किए. प्रगति को प्रैक्टिकल में भी जियोग्राफी (भूगोल) छोड़कर सभी सब्जेक्ट्स में फुल नंबर मिले हैं. उन्हें तीन सब्जेक्ट्स में पूरे 100 नंबर और दो सब्जेक्ट्स में 99 मिले हैं. 

यहां देखें उनके नंबर

  • हिंदी : 99 
     
  • इंग्लिश : 99
     
  • पॉलिटिकल साइंस : 100
     
  • संस्कृत : 100
     
  • जियोग्राफी : 100

परिवार में खुशी का माहौल 

प्रगति के पिता शिव कुमार अग्रवाल और माता प्रीति गुप्ता ने बेटी की सफलता पर खुशी जताई और बताया कि प्रगति शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. वे आगे सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रही हैं.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें मार्कशीट :

प्रगति अग्रवाल की मार्कशीट

    follow on google news
    follow on whatsapp