वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरम है. बिल 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जाएगा लेकिन उससे ठीक पहले NDA सरकार के दो बड़े सहयोगी दलों की तरफ से चौंकाने वाला स्टैंड सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक बिल को लेकर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP की तरफ से जो 3 संशोधन भेजे गए हैं, जिन्हें बिल में शामिल होना है. इसके अलावा दूसरी सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी बिल को लेकर अपनी चिंताएं बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने रखी हैं. बताया जा रहा कि जेडीयू की तरफ से भी अपने सुझाव भेजे गए हैं. बिल की कॉपी देखने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा. यानी कहने का मतलब ये हुआ कि बिल पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वक्फ बिल संसद में पास होने के मुहाने पर है और ऐसे समय में दो बड़े दलों के सुझावों का पेंच सरकार के पास आ गया.