तबलीगी जमात ने नहीं फैलाया कोविड, हाईकोर्ट से क्लीन चिट।

ADVERTISEMENT
पुलिस ने तो तबलीगी के 70 लोगों पर चार्जशीट फाइल कर दी लेकिन जब कोर्ट में जज ने चार्जशीट पढ़ी तो उसकी धज्जियां उड़ने लगीं.
पुलिस ने तो तबलीगी के 70 लोगों पर चार्जशीट फाइल कर दी लेकिन जब कोर्ट में जज ने चार्जशीट पढ़ी तो उसकी धज्जियां उड़ने लगीं. पुलिस की चार्जशीट कुछ साबित नहीं कर पाई कि तबलीगी के कारण कोरोना वायरस फैला. 5 साल बाद दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने तबलीगी जमात के साथ इंसाफ करते हुए तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए केस को आगे बढ़ाना न्यायहित में नहीं होगा. और इसी के साथ जज नीना बंसल ने तबलीगी के 70 लोगों पर लगे 16 एफआईआर को रद्द करते हुए केस खारिज और आरोपियों को बरी कर दिया.