हनीट्रैप कांड में फंसे 72 से ज्यादा मंत्री-IAS-IPS, Congress के पास सबूत?

ADVERTISEMENT
महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले एक बार फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में 17 जुलाई को हनीट्रैप मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
महाराष्ट्र में BMC चुनाव से पहले एक बार फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में 17 जुलाई को हनीट्रैप मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने सरकार पर कार्रवाई न करने और मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया। यह मुद्दा सबसे पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाया था। उन्होंने इस मामले की गंभीर जांच की मांग की थी। पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार को निर्देश दिया था कि इस मामले में सरकार कार्रवाई करके सदन को जवाब दे।