Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं हुआ कोई घोटाला, कोर्ट का क्लीनचिट। सुरेश कलमाड़ी कौन?

ADVERTISEMENT
कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की ऑगे्रनाइजिंग कमेटी के प्रमुख थे सुरेश कलमाड़ी...
कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की ऑगे्रनाइजिंग कमेटी के प्रमुख थे सुरेश कलमाड़ी...सुरेश कलमाड़ी पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे फिर ED की जांच हुई। ED को सालों जांच के बाद भी कलमाड़ी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जिसे कोर्ट ने अब स्वीकार कर लिया है। लेकिन तब कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले की आंच से मनमोहन सरकार उबर नहीं सकी और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की विदाई हो गई...कोर्ट ने क्लीचिट के साथ क्या कुछ कहा? क्या है पूरा मामला? #SureshKalmadi #commonwealthgames2010scam #commonwealthgamesscam2010 #CongressUPA #edclosurereport #CWGscam2010