BRS की जगह लेने तेलंगाना में उतर रही चंद्रबाबू नायडू की TDP?

ADVERTISEMENT
आंध्र प्रदेश की राजनीति में जब चंद्रबाबू नायडू दशकों तक पीक पर रहे तब के चंद्रशेखर राव स्ट्रलिंग पॉलिटिशन हुआ करते थे. आंध्र की राजनीति में स्टार नहीं बने.
आंध्र प्रदेश की राजनीति में जब चंद्रबाबू नायडू दशकों तक पीक पर रहे तब के चंद्रशेखर राव स्ट्रलिंग पॉलिटिशन हुआ करते थे. आंध्र की राजनीति में स्टार नहीं बने. अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन को लीड करते-करते तेलंगाना के स्टार बन गए. चंद्रबाबू और केसीआर कभी अच्छे दोस्त माने गए. नए जेनरेशन में चंद्रबाबू नायडू के राइट हैंड बने बेटे नारा लोकेश. यही भूमिका के टी रामाराव पिता केसीआर के लिए निभाते हैं. कॉमन बात ये है कि दोनों के पापा ने बेटों को आईटी विभाग का मंत्री बनाया. नारा लोकेश और केटीआर की पॉलिटिक्स की टेरेट्री अलग-अलग है. अगर दुश्मन नहीं तो बहुत अच्छे दोस्त नहीं माने जाते. अब अचानक नारा लोकेश और केटीआर को लेकर हंगामा खड़ा है. आंध्र और तेलंगाना में इस खुफिया खबर से बवाल मचा है कि लोकेश और केटीआर अचानक क्यों मिलने-जुलने लगे. तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि दोनों के बीच तीन-तीन सेक्रेट मीटिंग हुई. रेवंत ने सवाल केटीआर से पूछा कि वो नारा लोकेश से सीक्रेटली मिलने क्यों गए? क्या टीडीपी के गुड बुक्स में रहने के लिए? क्या किसी डील के लिए मीटिंग हुई?