Operation Sindoor: पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी ने कहा...'ऑपरेशन का नाम सुना रो पड़ी...बोलीं
Operation Sindoor: पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत की एयरफोर्स ने बुधवार को पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया है. इस कार्रवाई के बाद अब पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों के परिजनों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर अपनी भावुक रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमने इस ऑपरेशन का नाम सुना, हम सब बहुत रोए. उन्होंने बोला कि ये पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार, असावरी ने कहा,
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक पर शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. ये मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी.
"मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं" शुभम द्विवेदी के पिता
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का भी भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि इससे शुभम के आत्मा को शांति मिली होगी. ANI से बात करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा,