Who is Valeria Marquez : Mexico में Livestream के दौरान कैमरे में जो कैद हुआ वो हो गया Viral!

ADVERTISEMENT
Who is Valeria Marquez, Mexico, Livestream, Charchit Chehra
भारत से हजारों किलोमीटर दूर एक देश में एक 23 साल की खूबसूरत लड़की, अपने दम पर कामयाब होती हैं, अपना नाम वेलेरिया मार्केज ब्यूटी और लाइफस्टाइल की दुनिया में उस मुकाम तक पहुंचाती हैं जहां उसे उसके नाम से पहचाना जाने लगा, बड़ी इन्फ्लूएंसर बन जाती हैं... वेलेरिया फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी हो जाती है कि उनके चाहने वाले उन्हें बेशकीमती गिफ्ट पर्सनली देने के लिए इंतजार करते थे... वेलेरिया जब ऑनलाइन आकर लाइवस्ट्रीम करती थीं तो हजारों लोग उनके साथ जुड़ जाते थे... चर्चित चेहरा में वेलेरिया की बात इसलिए कि मैक्सिको की रहने वाली ये लड़की अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है... वेलेरिया की जान जिस तरह से उसकी जान ली गई वो दुनियाभर की मीडिया में हैडलाइन बन चुका है.. ये सब तब हुआ जब वो लाइवस्ट्रीम कर रही थीं और हजारों लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा... क्या है वेलेरिया मार्केज की उस आखिरी वीडियो की कहानी, कौन है वो शख्श जिसने ले ली वेलेरिया की जान, क्यों वेलेरिया की मौत पर उठ रहे हैं फेमिसाइड से जुड़े सवाल और क्या है फेमिसाइड बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...