रेवंत रेड्डी के एक्शन पर क्यों भड़कीं ऋचा चड्ढा, राहुल गांधी पर साधा निशाना!
हैदराबाद में जमीन के विवाद से रेवंत रेड्डी सरकार का मेगा आईटी प्रोजेक्ट भारी विवादों में फंस गया है. रेवंत रेड्डी सरकार ने कांचा गाचीबोवली जंगल की चार सौ एकड़ जमीन पर आईटी हब बनाने का फैसला किया तो हंगामा मच गया. सरकार के आईटी पार्क बनाने का विरोध हो रहा है. हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों-टीचर्स ने प्रोटेस्ट में लीड ली थी. अब कई सेलिब्रिटीज भी विवाद में कूद पड़े हैं. राहुल गांधी को भी घेरकर पूछा जा रहा है कि क्या यही है मोहब्बत की दुकान. कांचा गाचीबोवली की जमीन का विवाद तेलंगाना की राजनीति तक सीमित था. विरोध में छात्रों ने कई दिनों से रेवंत रेड्डी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. बीजेपी-बीआरएस भी छात्रों के साथ लड़ाई में कूद पड़े. सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जबरन हटाया तो और बवाल हो गया. विरोध प्रदर्शनों से भी सरकार पीछे नहीं हटी तो तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिकाएं लगी. तेलंगाना हाईकोर्ट ने रेवंत रेड्डी सरकार को बड़ा झटका देते हुए पेड़ काटने समेत चल रहे काम पर स्टे लगा दिया.

ADVERTISEMENT