Rahul Gandhi को फंसाने वाले Pratap Sarangi खुद फंस गए? Balasore में छात्रा की मौत पर बवाल!

ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi, Pratap Sarangi, Balasore Case, Charchit Chehra
गुस्साई भीड़ का ये सैलाब किसानों या देश पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है... उड़ीसा के बालासोर में ये वो भीड़ है जो अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है... 20 साल की वो बेटी जिसने अपनी जान देने से पहले कई बार अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ शिकायत की कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर सांसद तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी... फिर आया 11 जुलाई का वो मनहूस दिन जब उड़ीसा के बालासोर की ये बेटी हार गई, खुद को आग के हवाले कर दिया... अस्पताल में तड़पते हुए बेटी ने दम तोड़ दिया, खूब लड़ने और शिकायतें करने के बाद जिसकी हिम्मत ने जवाब दे दिया... उस पिता का सपना टूट गया जो बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा इंसान बनाना चाहता था... अब इसी बेटी को न्याय दिलाने की मांग देशभर में हो रही है... आखिर क्या हुआ था उस बेटी के साथ जो उसके सपने तार-तार टूटे, क्यों कॉलेज के प्रिंसिपल को 3-3 बार चिट्ठियां लिखने के बाद भी नहीं लिया गया कोई एक्शन, कैसे राहुल को फंसाने वाले सांसद प्रताप सारंगी इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं, बताएंगी Kirti Rajoraसब चर्चित चेहरा के इस खास एपिसोड में तो बने रहे वीडियो के आखिर तक..