Pinaki Misra बड़े वकील से बने Naveen Patnaik के चहीते और अब Mahua Moitra के हमसफर | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Pinaki Misra, Naveen Patnaik, Mahua Moitra, Charchit Chehra
पिनाकी मिश्र वही हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समधी हैं... अब अपने से 15 साल छोटी महुआ मोइत्रा से शादी के 3 महीने बाद दी गई रिसेप्शन पार्टी के चलते चर्चा में हैं, जहां कांग्रेस की सोनिया गांधी से लेकर अखिलेश-डिंपल, प्रियंका चतुर्वेदी और तमाम बड़े नेता शामिल हुए... पिनाकी मिश्र संसद के पुराने खिलाड़ी हैं और सीनियर वकील हैं और बंगाल की सबसे तेज़-तर्रार नेता महुआ मोइत्रा के हमसफर भी बन गए हैं... कैसे संसद भवन की दीवारों के बाहर एक कॉफी कॉर्नर पर हुई इस प्यार की शुरूआत... वो भी चोरी-चोरी चुपके-चुपके अब प्यार परवान चढ़ा तो रिसेप्शन पार्टी से जगजाहिर कर दिया... क्या है 117 करोड़ के मालिक पिनाकी मिश्र की पूरी कहानी कैसे एक सीनियर वकील से बने सांसद और अब महुआ के हमसफर... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...