Pastor Bajinder Singh की पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, 'मेरा यशु यशु' गाकर करते हैं इलाज!

कीर्ति राजोरा

ADVERTISEMENT

Pastor Bajinder Singh, Bajinder Singh Ministry, Charchit Chehra

social share
google news

हमारा देश विविधताओं से बना ऐसा संगम है, जहां हर धर्म के लोग रहते हैं और सबको अपने-अपने धर्म के हिसाब से आस्था और विश्वास जताने का अधिकार भी है. आस्था, विश्वास के लिए लोग अपनी-अपनी श्रद्धा से बाबाओं को मानते हैं, अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने उनके पास जाते हैं. अंधविश्वास की आड़ में होने लगे अपराध. पादरी बजिंदर सिंह भी इसी आस्था की आड़ में अंधविश्वास के कारोबारी और अपराधी होने के आरोपों से घिर गए. पादरी बजिंदर की चर्चा इसलिए कि आरोप लगे हैं शैतान वाले.. सालों पहले जेल में रहते हुए धर्म परिवर्तन किया था. जान से मारने से लेकर यौन शोषण के आरोप लगे. देश से भागते समय गिरफ्तारी भी हुई. अब फिर गिरफ्तारी की नौबत आई है तो देश से भाग जाने के दावे किए जा रहे हैं. क्या है पादरी बजिंदर सिंह का पूरा मायाजाल, बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT