Ex CJI Chandrachud के फैसले पर नए CJI BR Gavai ने कर दिया उलटफेर, सुना दिया बड़ा फैसला!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Ex CJI Chandrachud

social share
google news

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई ने डीवाई चंद्रचूड़ के साथ करीब 5 साल तक साथ काम किया. 370, इलेक्टोरल बॉन्ड समेत कई बड़े-बड़े जजमेंट वाली बेंच में शामिल रहे. चंद्रचूड़ और गवई दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. 5 साल तक काम करने के बाद कभी दोनों मतभेद या मनभेद की बात सामने नहीं आई. चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद गवई दूसरे चीफ जस्टिस बने हैं जो नवंबर में रिटायर हो जाएंगे. 2023 में आर्टिकल 370 पर सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने पांच जजों की बेंच बनाई थी जिसमें जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस संजय किशन कौल और बीआर गवई शामिल थे. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त 2023 को ऐसी ही एक सुनवाई में जस्टिस गवई कोर्ट नहीं पहुंचे. घर से सुनवाई में सुनवाई हुए. आमतौर पर ऐसा होता नहीं. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपना मोबाइल फोन निकाला और नंबर डायल कर दिया जस्टिस गवई का नंबर.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp