Air Marshal AK Bharti ने कर दिया नाम रोशन, Rafale और परमाणु बम पर दी सारी जानकारी!

कीर्ति राजोरा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Air Marshal, AK Bharti, Rafale, Operation Sindoor, Charchit Chehra

social share
google news

 

याचना नहीं अब रण होगा-कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता अचानक पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रक्षा नीति की पंच लाइन बन गई है. सेना के बड़े पद पर बैठे अफसर जब कहने लगे कि याचना नहीं अब रण होगा तो दुश्मन को समझ लेना चाहिए कि भारत किस लाइन पर चलकर लाइन पर लाने की ठाने बैठा है. याचना नहीं अब रण होगा-जब तक भारत ने इस लाइन पर अमल नहीं किया तब तक पाकिस्तान हरकतों से बाज नहीं आया.. अब सीजफायर तो हो गया लेकिन ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. पीएम मोदी के ये सब क्लियर करने से एयर मार्शल एके भारती ने औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुंकार भर दी तो खलबली मच गई... कौन हैं बिहार की धरती से आने वाले एयर मार्शल एके भारती, कौन हैं सुखोई-30MKI जैसे फाइटर जेट को उड़ा चुके स्क्वाड्रन लीडर रहे एके भारती. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कैसे उन्होंने अपने ही अंदाज में पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमले के सवाल पर दिया व्यंगात्मक जवाब.. बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में... 

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp