सतना: मां रोकती रही पर नहीं मानी बेटी, पति के सीने पर हो गई सवार; फिर किया वो हाल, जिसे देख भड़के लोग
ये क्रूरता की पराकाष्ठा है. कोई इतना अमानवीय कैसे हो सकता है. ये वीडियो इस बात का गवाह है कि महिला अपने पति को लेकर बुरी तरह से नाराज और हिंसक हो गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपने पति पर लगातार थप्पड़ों से प्रहार कर रही है. पहले तो अपने पति को पीट-पीटकर बेहाल कर देता है. अब पति ने बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के सतना में हुई घटना के वीडियो ने कर दिया हैरान.