छांगुर बाबा को लेकर विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा- इसका प्रजनांग..., ऐसे नरपिशाचों को मिले शरियत वाली सजा

न्यूज तक

Usha Thakur on Changur Baba: धर्मांतरण गैंग और छांगुर बाबा पर विधायक ऊषा ठाकुर का भड़काऊ बयान, बोलीं- ऐसे दरिंदों को मिलनी चाहिए शरीयत वाली सजा, हाथ-पैर और प्रजनांग काट देने चाहिए.

ADVERTISEMENT

विधायक ऊषा ठाकुर का छांगुर बाबा पर बयान, शरियत जैसी सजा की मांग करती तस्वीर
विधायक ऊषा ठाकुर का छांगुर बाबा पर बयान
social share
google news

Usha Thakur on Changur Baba: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण गैंग चलाने वाले कथित छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के कारनामों को लेकर पूरे देशभर से प्रतिक्रियां सामने आ रही है. लोग छांगुर बाबा को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसी कड़ी में जब मध्य प्रदेश की पूर्व संस्कृति मंत्री और महू विधानसभा की वर्तमान विधायक ऊषा ठाकुर ने इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी.

ऊषा ठाकुर ने तो छांगुर बाबा का प्रजनांग(प्राइवेट पार्ट) काट देने की बात कही. साथ ही ऐसे बहकावे और धोखेबाज लोगों से सावधान रहने की अपील भी की. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी. 

"हर वार्ड, हर विधानसभा में मिलेंगे ऐसे लोग"

विधायक ऊषा ठाकुर बीते कल यानी गुरुवार को एक बैठक में शामिल होने के कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे छांगुर बाबा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने छांगुर बाबा को "घिनौना अपराधी" बताते हुए अलग ही तीखे तेवर में इस सवाल का जवाब दिया.

यह भी पढ़ें...

ऊषा ठाकुर ने कहा," एक छांगुर बाबा पकड़ में आ गया. ऐसे छांगुर बाबा आपको हर वार्ड, हर विधानसभा में मिलेंगे. उन सब के खिलाफ नागरिकों को जागरूक रहते हुए कठोरतम कारवाई करानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: 'एक तसला और डालो फोटो नहीं आई', 6 फीट गहरे गड्ढे में गिरा शख्स कौन है? वायरल Video की सच्चाई आई सामने

"शरीयत के मुताबिक दी जानी चाहिए सजा"

आगे विधायक ऊषा ठाकुर ने भोपाल में लव जिहाद की घटना को आधार बनाते हुए कहा कि, जो भोपाल में पकड़ाया था उसने कहा की मैं बड़े सबाब का काम कर रहा हूं शरियत के मुताबिक. तो ऐसे दुष्टों को दंड भी शरियत के मुताबिक मिलना चाहिए. ऐसे लोगों के हाथ, पैर और प्रजनांग काट देने चाहिए, जिससे की इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो सकें. जब तक कठोर दंड नहीं मिलेंगे ये नर पिशाची घटनाएं रुकने नहीं वाली है. 

छांगुर बाबा का क्या है मामला

यूपी एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा सहित नीतू उर्फ नसीरीन और दो अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया. पुलिस एफआईआर के मुताबिक, इस गिरोह का काम हिंदू व गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को बहला-फुसलाकर, झूठे विवाह और डराकर धर्म बदलने के लिए मजबूर कर देता था.

यहां देखें ऊषा ठाकुर का बयान

यह खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: जब गाना गाते हुए ई-रिक्शा चालक के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे दारोगा भागवत पांडेय, वीडियो आया सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp