बेटे की शादी में जमकर थिरके केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना, Video आया सामने

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस एक ग्रांड वेडिंग का यादगार बना. यहां 6 मार्च यानी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ हुई. इस मौके पर एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को रोक नहीं पाए और म्यूजिक पर थिरक कर समां बांध दिया. इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी ताल से ताल मिलाया. 
  
यूं कहें कि मध्यप्रदेश में बहुत ही प्यार से बुलाए जाने वाले मामा-मामी अपने बड़े बेटे की शादी के मौके पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दिए. ये तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. ये वीडियो संगीत का बताया जा रहा है.  5 मार्च की शाम को आयोजित संगीत सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ खूब थिरके.

6 को जब बेटे की बारात निकली तक शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी डांस करा दिया. ध्यान देने वाली बात है कि 5 मार्च को शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भी था. 

गौरतलब है कि 14 फरवरी को छोटे बेटे कुणान चौहान की शादी भोपाल में हुई थी. अब दोनों बेटों का रिसेप्शन 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड पर होगा. 

यहां देखें शिवराज सिंह और उनकी पत्नी के डांस का वीडियो 

यह भी देखें 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जोधपुर: शादी में केंद्रीय मंत्री की बहू ने किया डांस, राजस्थान में हुई इस शादी की है खूब चर्चा, देखें Video

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT