MP: दूल्हे के सामने उसकी दुल्हन को उठा ले गए बदमाश, दूल्हे को पीटा; राजस्थान से अशोकनगर आई थी बारात
मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण कर लिया गया है. शादी के बाद दुल्हन जब अपने पति विक्रम बंजारा के साथ ससुराल सवाई माधोपुर जा रही थी. उसी वक्त बदमाशों ने रास्ता रोककर घटना को अंजाम दे दिया.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण कर लिया गया है. शादी के बाद दुल्हन जब अपने पति विक्रम बंजारा के साथ ससुराल सवाई माधोपुर जा रही थी. उसी वक्त बदमाशों ने रास्ता रोककर घटना को अंजाम दे दिया. बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रास्ता रोका. बदमाश जीप में सवार होकर आए थे, जिन्होंने दूल्हे की गाड़ी में सवार दुल्हन का अपहरण कर लिया.
बदमाशों ने फूलों से सजी दूल्हे राजा की गाड़ी के टायरों को चाकू से काटकर पंचर कर दिया. घटना नेशनल हाइवे 46 के देहरी गांव की है. दिनदहाड़े घटी इस सनसनीखेज वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त दूल्हा दुल्हन के साथ गाड़ी में परिवार के लोग भी थे.
दूल्हे और उसके परिजनों को पीटा
जब परिजनों ने बदमाशों की इस हरकत का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. दूल्हे के साथ भी मारपीट की गई. अपहरण की घटना के बाद दूल्हे ने रूठियाई पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपियों में एक व्यक्ति का नाम आकाश बंजारा बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
दिनदहाड़े पत्नी का अपहरण होने के बाद दूल्हे ने थाने में शिकायत की है. दूल्हे ने बताया कि उसकी पत्नी को बदमाश उठा ले गए. धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने फोन पर बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है. हम फिलहाल आरोपियों का पीछा कर रहे है,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
ये भी पढ़ें: इंदौर: जिस दुपट्टे को पकड़कर प्रेमी ने प्रेमिका को रोका...वही बना काल, प्रेमिका की कहानी सुन पुलिस रह गई दंग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT