BJP लीडर ने एक्सप्रेस-वे पर कार रोक महिला से बनाए संबंध...Video वायरल होने से पहले हुआ था ब्लैकमेलिंग का खेल!

News Tak Desk

मध्य प्रदेश के कथित BJP नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हो गया है. सीसीटीवी वीडियो NHAI कंट्रोल रूम से लीक हुआ है. पुलिस ने कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Manohar Lal Dhakad viral video, BJP leader MP scandal, NHAI CCTV leak, MP Expressway MMS, BJP leader sex video, Mandsaur viral news
तस्वीर: MP तक.
social share
google news

मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय एक वीडियो की खूब चर्चा है. चर्चा के केंद्र में हैं BJP के कथित नेताजी मनोहर लाल धाकड़. धाकड़ ने 13 मई की आधी रात कुछ ऐसा कर दिया कि कई दिनों तक मोबाइल फोन बंदकर मुंह छुपाते फिर रहे थे. जब पुलिस ने पकड़ा तो उस वक्त भी काले नकाब से मुंह ढककर छुपते दिखे. 

अब सवाल ये है कि 13 मई को सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ फिजिकल रिलेशन का दृश्य कई दिनों बाद वायरल कैसे हो गया. NHAI के सिस्टम से ये वीडियो लीक कैसे हो गया. एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरे का कंट्रोल जिस कंट्रोल रुम में था वहां से वीडियो किसने लीक कर दिया?

मामले पर आया चौंकाने वाला अपडेट 

मनोहर लाल धाकड़ को उसी रात अपनी इस गलती का अहसास हो गया था जब NHAI से जुड़े कर्मचारियों ने आकर उनकी करतूत बता दी. उन्होंने ये भी बताया कि उनका वीडियो भी सिस्टम में रिकॉर्ड हो चुका है. 

यह भी पढ़ें...

होने लगी पैसों की डील?

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने वीडियो वायरल न करने के एवज में भारी-भरकम पैसों की डिमांड की. धाकड़ ने सिस्टम से वीडियो डिलीट करने के एवज में पैसे देने की बात कही. कर्मचारी इसपर राजी नहीं हुए. 

10 लाख की मांग की गई?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ से 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. इधर वीडियो वायरल होने के बाद NHAI ने जिस कंपनी को ठेका दिया है उसने सीसीटीवी कंट्रोल रुम के तीन कर्मचारियों को निकाल दिया है. हालांकि मंदासौर एसपी अभिषेक आनंद ने कर्मचारियों की डिटेल मांगी है और उनसे पूछताछ की जाएगी. 

एसपी अभिषेक आनंद ने एमपी तक से बातचीत में बताया कि NHAI को लेटर लिख उन सभी के नाम मांगे गए हैं जो उस वक्त ड्यूटी पर थे. संबंधित एजेंसी ने तीनों को निकाल दिया है. सीसीटीवी कंट्रोल रुम में कौन-कौन था अभी इसकी जांच की जाएगी. जूनियर इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है. 

13 मई की रात हुआ क्या था? 

13 मई की रात भानपुरा के नीमथुर वाले पॉइंट पर मनोहर लाल धाकड़ सफेद शर्ट और पैंट में कार से उतरे. उसी कार से एक महिला निर्वस्त्र उतरी. दोनों ने सड़क के किनारे संबंध बनाए. 8 मिनट तक दोनों अश्लील अवस्था में थे. फिर एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें मनोहर लाल उसी महिला के साथ बीच एक्सप्रेस-वे पर डांस करते नजर आए. महिला तब भी बिना कपड़ों के ही थी. 

पहले बिताए अतरंगी पल फिर महिला के साथ बीच सड़क..., सामने आया नेता जी का नया वीडियो

कार के रवाना होने से पहले आ धमके कर्मचारी? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोहर लाल धाकड़ उस महिला के साथ कार से रवाना हो पाते इससे पहले ही 15-20 कर्मचारी वहां आ गए. उन्होंने नेताजी को उसी वक्त बता दिया कि उनका वीडियो रिकॉर्ड हो चुका है. 

कौन हैं मनोहर लाल धाकड़? 

मंदसौर निवासी मनोहर लाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हैं. मंदसौर जिले के ग्राम बनी निवासी मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी मंदसौर जिला पंचायत की सदस्य हैं.  

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अतरंगी पल बिताने वाले नेता मनोहर धाकड़ की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने लिया हिरासत में
 

    follow on google news
    follow on whatsapp