Anurag Kashyap ने ऐसा क्या बोला था कि इस लेखक ने उन्हें दे डाली खुली चुनौती, कहा - 'औकात में रहो'

News Tak Desk

Anurag Kashyap Controversy: अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. फिल्म ‘फुले’ पर सेंसर की रोक से नाराज अनुराग ने ब्राह्मणवाद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने वीडियो पोस्ट कर उन्हें औकात में रहने की चेतावनी दे डाली. जानिए क्या है ये पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Anurag Kashyap Brahmin Controversy: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसका कारण है ब्राह्मण समुदाय पर की गई उनकी एक टिप्पणी. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है और हर प्लेटफार्म पर उनकी आलोचना हो रही है. दरअसल, अनुराग की एक नई फिल्म ‘फुले’ आने वाली है, लेकिन सर्टिफिकेशन बोर्ड ने उनकी इस फिल्म पर रोक लगा दी है. माना जा रहा है कि इसके बाद ही यह सारा विवाद शुरू हुआ. इससे नाराज अनुराग कश्यप ने गुस्सा जाहिर करते हुए ब्राह्मणवाद पर टिप्पणी की और विवादित बयान दे दिया. उनकी इसी टिप्पणी को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर ने उन्हें हद में रहने की नसीहत दे दी.

वीडियो में मनोज मुंतशिर ने क्या कहा?

अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मनोज मुंतशिर ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो में अनुराग की आलोचना करते हुए कहा,‘आमदनी कम हो तो खर्चों पर, और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए. अनुराग कश्यप, तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी. इसलिए दोनों पर कंट्रोल करो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की इंच भर की लेगेसी को दूषित कर सको. फिर भी तुमने यह इच्छा जाहिर कर ही दी है, तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं. तुम तय करो कि किन-किन ब्राह्मणों पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेंकना है.’

ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा नहीं होगी खत्म

मनोज मुंतशिर यही नहीं रुके. इसके आगे उन्होंने आचार्य चाणक्य, चंद्रशेखर तिवारी आज़ाद, बाजीराव बल्लाल, भगवान परशुराम, रामकृष्ण परमहंस, रामधारी सिंह दिनकर, शंकराचार्य और मंगल पांडे जैसे 21 महान ब्राह्मणों के नाम गिनाए और कहा, ‘तुम्हारे जैसे हजारों नफरती शुरू होकर खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी.’

यह भी पढ़ें...

औकात में रहो – मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने वीडियो के जरिए अनुराग कश्यप को चुनौती देते हुए कहा,
‘मैं खुद एक ब्राह्मण होने के नाते तुम्हें खुला चैलेंज देता हूं. इस वीडियो के नीचे कमेंट करके मेरे गिनवाए हुए 21 नामों में से कोई एक नाम चुनकर बता दो. तस्वीर भेजना मेरी जिम्मेदारी है. और अगर गुर्दे में दम नहीं है कि अपनी कही बात पर अटल रह सको और एक नाम इस वीडियो के नीचे लिख सको, तो भाई साहब, एक बहुत बड़े आदमी ने कहा है कि रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो.’

108 ब्राह्मण तुम्हारी बुद्धि के लिए करेंगे हवन

वीडियो में आगे मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को कहा, ‘तुम बीमार हो. भगवान तुम्हें ठीक करे, आरोग्य दान करे. जरूरत पड़ी तो 108 ब्राह्मण तुम्हारी बीमार बुद्धि के लिए हवन करेंगे. और अगर इलाज के लिए चंदा चाहिए तो हम ब्राह्मण दान लेना भी जानते हैं और देना भी. तुम्हारे इलाज का खर्चा भी हम ही उठाएंगे.’

 ऐसा क्या कहा,जो बाद में मांगी माफी

हालांकि, विवाद बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने अपने विवादित कमेंट को लेकर माफी मांग ली है. इसका माफीनामा उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. बता दें कि अनुराग कश्यप ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके जीवन का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले पर आधारित था. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर देश में जातिवाद नहीं होता, तो उन्हें इसके खिलाफ लड़ने की जरूरत क्यों पड़ती? अनुराग ने पोस्ट में आगे लिखा था कि अब कुछ ब्राह्मणों को शर्म आ रही है, कुछ शर्म के मारे मरे जा रहे हैं, या फिर भारत में एक अलग ब्राह्मण समाज है जिसे कोई देख ही नहीं पा रहा. अंत में उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि "बेवकूफ कौन है, ये कोई तो समझाए."

ये भी पढ़िए : सुप्रीम कोर्ट और CJI पर ऐसा क्या बोल गए सांसद निशिकांत दुबे, जिससे BJP ने झाड़ा पल्ला!

    follow on google news
    follow on whatsapp