RBSE 10th Board Topper: जयपुर की तनीषा RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

न्यूज तक

RBSE 10th Topper Tanisha Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result जल्द जारी होने वाला है. इस बीच, हम आपको पिछले साल की टॉपर तनीषा से मिलवाते हैं, जिसने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था.

ADVERTISEMENT

RBSE 10th Topper Tanisha Marksheet
RBSE 10th Topper Tanisha Marksheet
social share
google news

RBSE 10th Topper Tanisha Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE 10th Result जल्द जारी होने वाला है. इस बीच, हम आपको पिछले साल की टॉपर से मिलवाते हैं, जिसने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था. यह कहानी है जयपुर की रहने वाली तनीषा की, जिसने RBSE 10वीं 2024 की परीक्षा में कमाल कर दिखाया था.

जयपुर की बेटी ने किया टॉप

जयपुर की रहने वाली तनीषा ने ये मुकाम तमाम कठिनाइयों और आर्थिक तंगी के बीच हासिल किया. तनीषा के पिता बस ड्राइवर हैं और इसी से परिवार का पालन-पोषण करने के साथ ही तनीषा को पढ़ाते हैं. तनीषा ने 10वीं क्लास में 98.17 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. 

डॉक्टर बनना चाहती है तनीषा

तनीषा का सपना एक डॉक्टर बनने का है. तनीषा के पिता किशन लाल सैनी ने बताया कि मेरी बेटी एक डॉक्टर बनना चाहती हैं. उसने पढ़ने की इच्छा जताई और मैं उसे पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट गया.

यह भी पढ़ें...

RBSE 10th Board Topper: सीकर की ज्योति RBSE 10th में बनीं राजस्थान टॉपर, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान

3 विषयों में कटा सिर्फ एक नंबर

जयपुर की तनीषा को 3 विषयों में 100 में 99 अंक मिले हैं. तनीषा को इंग्लिश, साइंस, गणित और संस्कृत विषय में 99-99 अंक मिले हैं. इस उपलब्धि से उसने सभी को चौंका दिया है. वहीं तनीषा ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है. 

किस विषय में कितने नंबर आए

  • हिंदी - 98
  • इंग्लिश -96
  • संस्कृत -99
  • गणित -99
  • सामाजिक विज्ञान - 98 
  • विज्ञान - 99

देखें तनीषा की मार्कशीट

 

RBSE 10th Board Topper: बाड़मेर की निकिता चौधरी ने RBSE 10th में गजब किया, मार्कशीट देखकर रह जाएंगे हैरान!

    follow on google news
    follow on whatsapp