CBSE 10th Board Topper Marksheet: बरेली की बेटी ने 10वीं में 98.6% अंकों के साथ किया कमाल, मार्कशीट देख दंग रह जाएंगे आप

न्यूज तक

CBSE 10th Board Topper Marksheet: CBSE 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 में बरेली की मेधा सिंह ने 98.6% अंकों के साथ टॉप किया. देखें टॉपर की मार्कशीट, सब्जेक्ट-वाइज अंक और स्कूल का रिएक्शन.

ADVERTISEMENT

CBSE 10th topper, CBSE Topper Marksheet, CBSE Result 2025, CBSE 10th Topper Marksheet
तस्वीर-न्यूज तक
social share
google news

CBSE 10th Board Topper Marksheet: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 को दोपहर में जारी कर दिया. इस वर्ष कुल 23,71,939 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22,21,636 छात्र उत्तीर्ण हुए. इस साल का पासिंग प्रतिशत 93.66% रहा. बरेली के गुलाब राय मॉन्टेसरी स्कूल की मेधा सिंह ने 98.6% अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. मेधा सिंह ने सर्वाधिक अंक हासिल कर पूरे जिले के नाम रौशन किया है. मेधा की इस प्रदर्शन से उनके परिवार के साथ-साथ स्कूल में भी खुशी का माहौल है.

तीन विषयों में मिले 99 नंबर

मेधा सिंह ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक हासिल कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है.

  • हिंदी(Hindi) 98
  • गणित(Maths) 99
  • विज्ञान(Science) 98 
  • सोशल साइंस(Social Science) 99 
  • इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी(Information Technology) 99 

मेधा ने माता-पिता के लिए कही ये बात

मेधा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. यूपी तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उनके आदर्श हैं. 

यह भी पढ़ें...

मेधा का क्या है सपना?

मेधा ने कहा, वह भविष्य में डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. मेधा ने अन्य स्टूडेंट्स को भी संदेश देते हुए कहा, "कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है." उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई और माता-पिता के सपोर्ट ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

यहां देखें मेधा का मार्कशीट

स्कूल में जश्न का माहौल

रिजल्ट घोषित होने के बाद गुलाब राय मॉन्टेसरी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई. स्कूल के प्रिंसिपल शील सक्सेना ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर बधाई दी. स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली ने भी मेधावी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे, और स्टूडेंट्स ने शिक्षकों के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

दूसरे स्थान पर समीक्षा गौर का शानदार प्रदर्शन

इसी स्कूल की समीक्षा गौर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 98, गणित में 98, विज्ञान में 99 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 99 अंक हासिल किए. समीक्षा की इस उपलब्धि ने स्कूल का गौरव बढ़ाया.

यह खबर भी पढ़ें:

CBSE टॉपर 2025: शामली जिले की सावी जैन 499 अंक हासिल कर बनीं टॉपर, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की खुशी शेखावत ने किया कमाल, 499/500 अंक हासिल कर बनीं टॉपर

CBSE 12th Topper Marksheet : बरेली के केशव भाटिया ने बिना कोचिंग के हासिल किए 99.4% मार्क्स, सामने आई मार्कशीट

    follow on google news
    follow on whatsapp