अरविंद केजरीवाल के दामाद कौन हैं? क्यों हो रही इनकी इतनी चर्चा, जानिए संभव जैन के स्टार्टअप्स के बारे में सबकुछ

News Tak Desk

संभव जैन ने हर्षिता केजरीवाल से दोस्ती और फिर शादी तक का सफर IIT दिल्ली से शुरू किया. दोनों की पहली मुलाकात यहीं हुई थी. पढ़ाई के दौरान दोनों न सिर्फ अच्छे दोस्त बने बल्कि करियर को लेकर भी उनकी सोच एक जैसी रही.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: सोशल मीडिया से.
social share
google news

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं हैं. उनके जीवनसाथी बने हैं संभव जैन, जो पेशे से इंजीनियर हैं और अब एक सफल स्टार्टअप फाउंडर भी. जैसे ही ये शादी चर्चा में आई, लोगों के बीच यह सवाल तेजी से उठा कि आखिर संभव जैन कौन हैं और क्या करते हैं? आइए जानते हैं.

संभव जैन ने हर्षिता केजरीवाल से दोस्ती और फिर शादी तक का सफर IIT दिल्ली से शुरू किया. दोनों की पहली मुलाकात यहीं हुई थी. पढ़ाई के दौरान दोनों न सिर्फ अच्छे दोस्त बने बल्कि करियर को लेकर भी उनकी सोच एक जैसी रही. संभव जैन फिलहाल एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. लेकिन उनका असली फोकस है उनके स्टार्टअप्स. 

क्या है संभव जैन का स्टर्टअप Intract ?

संभव जैन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर Intract नाम से एक टेक स्टार्टअप की शुरुआत की है. इस कंपनी का मकसद है आम लोगों को Web3 टेक्नोलॉजी जैसे ब्लॉकचेन और NFT को समझने और इस्तेमाल करने में मदद करना. Intract एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को Web3 की जटिल दुनिया को सरल भाषा और अनुभव के साथ समझाने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें...

ब्लैकस्टोन जैसी फर्म में कर चुके हैं काम 

संभव जैन ने अपने करियर की शुरुआत एक बड़ी अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म "ब्लैकस्टोन" से की थी. यह वही कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 13 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहां काम करने का अनुभव अब उनके स्टार्टअप्स के लिए काम आ रहा है.

हर्षिता के साथ मिलकर हेल्थ स्टार्टअप भी 

संभव और हर्षिता सिर्फ जीवनसाथी ही नहीं, बल्कि बिजनेस पार्टनर भी हैं. दोनों ने मिलकर Basil Health नाम से एक वेलनेस-टेक कंपनी शुरू की है, जो ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी की मदद से हेल्दी फूड और लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी देती है. हर्षिता खुद भी IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम कर चुकी हैं. अब वो अपने पति के साथ मिलकर स्टार्टअप पर फोकस कर रही हैं.

कितना कमाते हैं संभव? 

संभव जैन की सैलरी या नेटवर्थ को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करोड़ों में बताई जा रही है.

परिवार और निजी ज़िंदगी 

हर्षिता अरविंद और सुनीता केजरीवाल की इकलौती बेटी हैं. उनके छोटे भाई पुलकित केजरीवाल भी फिलहाल IIT दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं. हर्षिता पढ़ाई में हमेशा अच्छी रही हैं, उन्होंने 10वीं में 98% और 12वीं में 96% अंक हासिल किए थे. संभव जैन और हर्षिता की शादी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जिसमें कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें: 

दिल्ली चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या हुआ, ये कौन सी राह चल पड़े AAP प्रमुख?
 

    follow on google news
    follow on whatsapp