Mahila Samriddhi Scheme: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, इन जरूरी दस्तावेजों को रखें तैयार

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo AI)
Representative Image (Photo AI)
social share
google news

दिल्ली: सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणपत्र में दिल्‍ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Scheme) का जो वादा किया था वो अब जल्द पूरा होने जा रहा है. इसका सीधा सीधा लाभ दिल्‍ली में रहने वाली 15 से 20 लाख महिलाओं को मिलेगा. योजना के तहत मिलने वाला पैसा महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा. किन महिलाओं को मिलेगा इस स्कीम का लाभ, कैसे इसके लिए करना होगा अप्लाई और कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत जानिए इस खबर में.

हर महीने कितने पैसे मिलेंगे

दिल्ली सरकार उन महिलाओं को इस योजना का लाभ देगी, जिनकी घरेलू आय सालाना 3 लाख रुपये से कम है और जो इनकम टैक्स नहीं भरती. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था.  हालांकि, अभी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसके ऐलान की संभावना है.

महिला समृद्धि योजना के लिए आवेदन

महिला समृद्धि योजना का लाभ देने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल बनवाया जा रहा है. जिस पर महिलाओं को रजिस्‍ट्रेशन  (Mahila Samriddhi Scheme Registration) करवाना होगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा एक अलग सॉफ्टवेयर भी डेवलप किया जा रहा है. जिससे सभी फॉर्मों को वेरीफाई किया जा सके.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जानें पात्रता और आवेदन की शर्ते

  • 2500 रुपये उन ही महिलाओं को दिए जाएंगे जिनकी सालाना घरेलू आय 3 लाख रुपये से कम है और जो टैक्स नहीं भरती हैं. 
  • 18 से 60 वर्ष की उम्र की वे महिलाएं, जो सरकारी नौकरी में नहीं हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. 
  • वे महिलाएं भी लाभ उठा सकती हैं, जिन्हें सरकार से पहले से कोई अन्य वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है. 
  • आवेदक को रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले कम से कम पांच साल तक दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है. 
  • आवेदक के पास दिल्ली में एक व्यक्तिगत बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार से लिंक हो. 
  • वार्षिक आय की पुष्टि के लिए क्षेत्र के एसडीएम या राजस्व विभाग के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र.

आवेदन के लिए इन संभावित दस्‍तावेजों की आवश्यकता हो सकती है, हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है:

  •  आधार कार्ड
  •  बीपीएल राशन कार्ड
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  •  मोबाइल नंबर
     

ये भी पढ़े: तुगलक लेन हुआ विवेकानंद मार्ग? बीजेपी सांसदों के सरकारी आवास के बाहर लगी नेमप्लेट में बदले नाम!

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT