दिल्ली में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन इलाकों में इतनी देर नहीं रहेगी लाइट

न्यूज तक

Mock Drill in Delhi: 7 मई 2025 को दिल्ली में शाम 8 बजे से 8:15 बजे तक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Mock Drill in Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने दे दिया है. लेकिन इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में 7 मई को एक व्यापक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल(War Mock Drill) आयोजित करने के निर्देश जारी किए थे. इसी के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों को और कड़ा कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

नई दिल्ली में इतने बजे होगा ब्लैकआउट

7 मई 2025 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शाम 8:00 बजे से 8:15 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट (Complete Blackout) होगा. इस दौरान शहर के अधिकतर इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी, लेकिन कुछ अत्यावश्यक और राष्ट्रीय महत्व के स्थानों को इससे छूट दी गई थी. दिल्ली के लगभग सभी रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्रों में इस 15 मिनट की अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी. 

नई दिल्ली की इन जगहों पर नहीं होगा ब्लैकआउट

कुछ संवेदनशील और अत्यावश्यक स्थानों को ब्लैकआउट से छूट दी गई है. राष्ट्रपति भवन को सर्वोच्च संवैधानिक पद होने के कारण बिजली आपूर्ति से वंचित नहीं किया जाएगा. इसी तरह प्रधानमंत्री आवास को भी ब्लैकआउट से बाहर रखा गया, क्योंकि वहां राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक गतिविधियों का संचालन होता है. इसके अलावा जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस स्टेशन, अग्निशमन केंद्र और प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों को भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति दी गई, ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य या सुरक्षा सेवा बाधित न हो.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने 7 मई 2025 को प्रस्तावित मॉक ड्रिल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. (पूरी खबर यहां पढ़ें)

यह खबर भी पढ़ें: Delhi: थार सवार बजा रहा था हॉर्न, गार्ड ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp