छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक बदलेगा मौसम! जानिए कब और कहां होगी बारिश?

न्यूज तक

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने रविवार से कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज गर्जन की संभावना जताई है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में बारिश के साथ ही गरज-चमक की गतिविधियां कम हुई हैं. इससे मौसम का मिजाज बदल हुआ नजर आ रहा है.  इस वजह से अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भीषण गर्मी के कारण पड़ रही चिलचिलाती धूप में लोगों का बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हालांकि, अब इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बताया का रहा ही कि रविवार के दिन राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघ गर्जन की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी आज प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के बाद तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जो कि अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है. साथ ही 12 से 14 मई के बीच तेज गर्जन की होने आशंका जताई जा रही है. जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, आने वाले दिनों में टेम्परेचर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

आने वाले दिनों का तापमान

जानकारी के अनुसार, आने वाले चार दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम टेम्परेचर में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके अलावा दक्षिणी हिस्सों में टेम्परेचर में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

कहां होगी बारिश?

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि राज्य के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बीजापुर,दंतेवाड़ा और बस्तर सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़िए: छत्तीसगढ़: 12वीं के नतीजे में मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, परीक्षा से पहले ही दीवार पर लिखी ऐसी बात जो हो गई सच

    follow on google news
    follow on whatsapp