8th Pay commission: वेतन आयोग से पहले होने वाला है DA से इंक्रीमेंट.किसको कितना फायदा?

ADVERTISEMENT
केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार साल में दो बार रिव्यू करती है. जनवरी से जून का डीए का मिल चुका है और जुलाई से दिसंबर की बारी आई है. इस पीरियड के लिए मिलने वाला डीए अहम हो गया है. सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी बढ़ने का बस ये आखिरी मौका है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सरकार साल में दो बार रिव्यू करती है. जनवरी से जून का डीए का मिल चुका है और जुलाई से दिसंबर की बारी आई है. इस पीरियड के लिए मिलने वाला डीए अहम हो गया है. सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी बढ़ने का बस ये आखिरी मौका है. जनवरी 2026 से जो भी सैलरी इंक्रीमेंट होगा वो आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के हिसाब से होगा. हालांकि उसमें देरी हो रही है. अभी तक पता नहीं कि कब वेतन आयोग बनेगा, कब सिफारिशें लागू होंगी, कब सैलरी में इंक्रीमेंट होगा. ये तय है कि एक जनवरी 2026 से सिफारिशें लागू होंगी और एरियर मिलेगा. किसी को एक पैसे का नुकसान नहीं होगा.