महज 20 और 436 रुपए सालाना प्रीमियम वाली सरकारी बीमा योजना में निवेश किया कि नहीं, इसके फायदे लाखों में

बृजेश उपाध्याय

₹20 और ₹436 में मिल रहा ₹2 लाख का बीमा. जानिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का पूरा विवरण, लाभ, पात्रता और क्लेम प्रोसेस.

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, PMJJBY Claim Process, PMSBY Premium, pm jeevan jyoti bima yojana
तस्वीर: AI
social share
google news

कम प्रीमियम में लाखों रुपए की बीमा सुरक्षा… जी हां, केंद्र सरकार की दो योजनाएं- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) महज ₹436 और ₹20 के प्रीमियम में जीवन और दुर्घटना बीमा कवर देती हैं. 

हम तमाम बीमा योजना, टर्म इंश्योरेंस के भारी-भरकम प्रीमियम अदा करते हैं पर महज 436+20 रुपए सालाना प्रीमियम वाली इन सरकारी योजनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको इन दो बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

जानिए किन्हें मिल सकता है इसका लाभ 

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)  

  • शुरुआत: 9 मई 2015
  • उम्र सीमा: 18 से 50 साल
  • प्रीमियम: ₹436 प्रति वर्ष
  • बीमा कवर: ₹2 लाख (मृत्यु पर भुगतान)
  • बीमा अवधि: हर साल 1 जून से 31 मई तक
  • प्रीमियम भुगतान का तरीका: बैंक खाते से ऑटो-डेबिट

क्लेम कैसे करें

  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म, मृत्यु प्रमाणपत्र और बैंक खाता विवरण के साथ आवेदन करें.
  • बीमा कंपनी 30 दिनों के भीतर भुगतान करती है. 

2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

  • शुरुआत: 9 मई 2015
  • उम्र सीमा: 18 से 70 साल
  • प्रीमियम: ₹20 प्रति वर्ष
  • बीमा अवधि: 1 जून से 31 मई तक
  • प्रीमियम भुगतान का तरीका: बैंक खाते से ऑटो-डेबिट

दुर्घटना बीमा कवर

  • पूर्ण मृत्यु/स्थायी विकलांगता: ₹2 लाख
  • आंशिक विकलांगता: ₹1 लाख

क्लेम कैसे करें

  • दुर्घटना की जानकारी और FIR रिपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट और नॉमिनी डिटेल्स के साथ क्लेम किया जा सकता है. 

इन योजनाओं का उद्देश्य

  • देश के हर नागरिक को, विशेषकर निम्न आय वर्ग के लोगों को, कम खर्च में जीवन और दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराना. 

कौन ले सकता है इनका लाभ?

  • जिनका बैंक खाता है और वह खाता ऑटो-डेबिट के लिए एक्टिवेटेड है. 
  • जिनकी उम्र संबंधित योजना के अनुसार तय सीमा में है. 

क्यों जरूरी हैं ये योजनाएं? 

  • दुर्घटना या मौत की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है. 
  • कम आय वाले नागरिकों को बीमा कवर का मजबूत सहारा. 

कैसे जुड़ें इन योजनाओं से? 

  • अपने बैंक ब्रांच में जाएं या नेट बैंकिंग से आवेदन करें.
  • ऑटो-डेबिट के लिए अनुमति दें.
  • योजना हर साल 1 जून को रिन्यू होती है. ध्यान दें कि समय से पहले प्रीमियम कटे. 
  •  

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें...

अभी से कर लिया इंतजाम तो 50 की उम्र से हर महीने मिलेंगे 1 लाख, जानें SWP प्लान का फॉर्मूला
 

    follow on google news
    follow on whatsapp