Gold Silver Price Today: 6500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना, देखें शहरों के ताजा रेट

बृजेश उपाध्याय

सोना 6500 रुपए तक लुढ़का.देखें 24 कैरेट, 22 कैरेट और 999 सिल्वर के लेटेस्ट भाव. जानिए अलग-अलग शहरों के रेट अलग होने के कारण.

ADVERTISEMENT

आज का सोने का भाव, gold price today, gold rate 19 may, सोने का ताजा रेट, chandi ka bhav, silver price today, gold silver price in india, आज का गोल्ड रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

Gold Silver Rate: कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में इसके हिस्टोरिकल हाई प्राइस के अनुपात में गिरावट जारी है. 22 अप्रैल को सोना रिकॉर्ड हाई (1 लाख रुपए) पर पहुंचने के बाद अब 6500 रुपए तक सस्ता हो चुका है. लंबे समय से सोने का भाव 92000-95000 रुपए के बीच में झूल रहा है. 

19 मई को सोना महंगा हुआ या सस्ता?

पिछले सप्ताह सोना 92301 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार 19 मई को दोपहर बाद इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव 93619 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 

वहीं चांदी का भाव भी 95250 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया. यानी सोने में 1300 रुपए का उछाल देखा गया है. वहीं चांदी के भाव में 600 रुपए की मजबूती आई है. 

यह भी पढ़ें...

लेटेस्ट गोल्ड और सिल्वर रेट्स (IBJA – 19 मई, दोपहर 12 बजे)

कैरेट रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
Gold 24 ₹93,619
Gold 23 ₹93,244
Gold 22 ₹85,755
Gold 18 ₹70,214
Gold 14 ₹54,767
Silver (999) ₹95,250 प्रति किलो

अलग-अलग शहरों में गोल्ड प्राइस अलग क्यों होते हैं?

गोल्ड और सिल्वर की कीमतें हर शहर में एक जैसी नहीं होतीं. जानिए इसके पीछे के 6 बड़े कारण.

1. स्थानीय टैक्स

हर राज्य या शहर में टैक्स स्ट्रक्चर अलग होता है. GST के अलावा एंट्री टैक्स, लोकल लेवी जैसी चीजें कीमत बढ़ा देती हैं.

2. ट्रांसपोर्ट कॉस्ट

जितना दूर शहर, उतना ज्यादा ढुलाई खर्च. ये कॉस्ट सीधे प्राइस में जुड़ता है.

3. हॉलमार्किंग और मेकिंग चार्ज

छोटे और बड़े शहरों में कारीगरी और हॉलमार्किंग फीस में अंतर होता है.

4. डिमांड-सप्लाई

शादी, त्योहार और इन्वेस्टमेंट के मौसम में डिमांड बढ़ती है जिससे दाम भी बढ़ते हैं.

5. बैंक इंटरेस्ट और लोन कॉस्ट

कई ज्वेलर्स बैंक से गोल्ड लोन पर खरीदते हैं। इंटरेस्ट जुड़ने से रेट ज्यादा होते हैं.

6. ज्वेलर्स की प्राइस पॉलिसी

ब्रांडेड शोरूम और लोकल दुकानों के मार्जिन में फर्क होता है.

शहरों के ताजा रेट (19 मई के अनुसार)

शहर 24 कैरेट गोल्ड रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली  ₹95,660
मुंबई  ₹95,510
कोलकाता ₹95,510
चेन्नई ₹95,510
भोपाल ₹95,560

नोट:

ये रेट्स टैक्स, मेकिंग चार्ज और डीलर मार्जिन के आधार पर बदल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 

Gold Silver Price today: सोने-चांदी के भाव में आया उछाल, 24 घंटे में इतना बढ़ा रेट, देखें लेटेस्ट प्राइस
 

    follow on google news
    follow on whatsapp