Operation Sindoor पर ऐसा क्या बोल गए तेज प्रताप यादव की होने लगी खूब चर्चा, ये तस्वीर भी हो गई वायरल
Tej Pratap Yadav on Operation Sindoor: Operation Sindoor पर तेज प्रताप यादव का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट के कैप्शन में तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसा लिखा की चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही पोस्ट में जो फोटो है लोग उसे खूब शेयर कर रहे है.
ADVERTISEMENT

Tej Pratap Yadav on Operation Sindoor: पहलगाम हमले(Pahalgam Terror Attack) के भारत ने करारा जवाब दे दिया है. 6 मई(मंगलवार) की देर रात भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) से 90 आतंकियों को मारा गया है. इस ऑपरेशन के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया था. पक्ष से लेकर विपक्ष, देश-विदेश हर जगह से तरह तरह की प्रतिक्रिया आई. इसी में लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने भी कुछ ऐसा रिएक्शन दिया जिसके बाद वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए.
तेज प्रताप यादव का रिएक्शन
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. बुधवार की रात 11 बजकर 2 मिनट पर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखीं जिसके बाद वे चर्चा में आ गए. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा,
"पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद."
इस पोस्ट में तेजप्रताप ने 4 तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वे पायलट वाली वर्दी पहने नजर आ रहें है. साथ ही उन्होंने अपनी लाइसेंस की तस्वीर भी शेयर की है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कोई इसे सराह रहा तो कोई ट्रोल कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें तेज प्रताप का पोस्ट:
जीतन राम मांझी की बहू ने कसा तंज
इस पोस्ट पर जीतन राम मांझी की बहू और संतोष सुमन की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने तेज प्रताप पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने पोस्ट में भोजपुरी में लिखा जिसका मतलब ये है, आपको जहाज उड़ाने के नाम पर ये रेडियो लाइसेंस किसने दे दिया जो ग्राउंड क्लियरेंस कराता है.
फिर कुछ देर बाद दीपा ने एक और पोस्ट कर फिर तंज कसते हुए लिखा, भैया वो तो ठीक है जो हवा बना रहे है, लेकिन जिस लाइसेंस पर आप जहाज उड़ाने की बात कर रहे है वो 2021 तक ही वैलिड है. पहले उसे तो रिन्युल करा लेते उसके बाद ना दिखाते. वैसे एक बात लग रहा है कि आपको फिर किसी ने ठग लिया है.
यहां देखें पोस्ट:
लाइसेंस की फोटो पोस्ट कर ट्रोल हो गए तेजप्रताप
एक ओर लोग तेज प्रताप यादव के इस समय पर चर्चा कर रहें है वहीं दूसरी ओर लोग कमेंट कर तेज प्रताप को ट्रोल भी कर रहे. तेज प्रताप ने जैसे ही यह पोस्ट किया उसके बाद यूजर्स कमेंट बॉक्स में उनको घेरते नजर आए. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रिस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए. इसलिए वह तकनीकी रूप से पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा "हम अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे, किसने आपको पायलट बना दिया". तो वहीं एक और यूजर ने लिखा "बिहार वाले इसको झेल कैसे रहे हैं, रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस को पायलट लाइसेंस बता रहा है".
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर आया नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन, जानें इसबार ऐसा क्या लिख दिया