भाभी से मोहब्बत करता था देवर, भाई के जाने के बाद अकेले मिलते थे दोनों , बिहार से सामने साजिश की खौफनाक कहानी
Devar and Bhabhi Love Story: बिहार में रिश्तों के कत्ल का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने चचेरे देवर से प्रेम में अंधी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को मधोबा नदी से बरामद किया है.
ADVERTISEMENT

Devar and Bhabhi Love Story: बिहार से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक देवर को भाभी से प्यार हो गया. आरोप है कि इसके बाद महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. मृतक का शव एक नदी से बरामद किया गया. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
यह मामला पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शव की पहचान रवाइच गांव के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, देवर अब भी फरार है.
ऐसे खुला पत्नी का राज
जानकारी के अनुसार, पुलिस को नालंदा और पटना की सीमा पर स्थित धोबा नदी में शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव की पहचान के बाद धीरज के परिजनों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान मृतक की पत्नी शालू कुमारी के बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आने लगे. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
यह भी पढ़ें...
चचेरे देवर से था अवैध संबंध
पूछताछ में शालू ने बताया कि उसका अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम संबंध था. भाई के जाने के बाद दोनों अकेले मिलने लगे. जैसे ही पति धीरज को यह बात पता चली तो वो पत्नी पर भड़क गया. इसके बाद उसकी पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
ऐसे रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक, शालू ने अपने प्रेमी और चचेरे देवर के साथ मिलकर धीरज को नालंदा फोरलेन की ओर बुलाया. रास्ते में गाड़ी रोककर उसे गोली मार दी गई और फिर शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके. अब पुलिस के सामने शालू ने पति की हत्या की साजिश की बात कबूल कर ली है.
एक गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार
इस पूरे मामले में पुलिस को आशंका है कि शालू ने पति की संपत्ति को हथियाने के लिए यह साजिश रची होगी. डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की एक वजह अवैध संबंध के साथ-साथ संपत्ति विवाद भी हो सकता है. पुलिस ने आरोपी पत्नी शालू कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका प्रेमी और चचेरा देवर अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.