Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिन चलेगी तूफानी हवाएं, इन 25 जिलों में भारी बारिश के साथ ओले की चेतावनी
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 5 दिन तूफानी हवाएं चलेंगी और 25 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी से आई नमी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम ने करवट ली है.
ADVERTISEMENT

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का कहर लगातार जारी है. कभी धूप तो कभी बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. फिलहाल बिहार में आने वाले 5 दिन तूफानी हवाएं अपना तांडव मचाने वाली है. राज्य के 25 जिलों में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यलो अलर्ट वाले जिलों में 10 मिमी से 50 मिमी तक बारिश गिरने की संभावनाएं है और साथ ही 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावनाएं है.
बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा ने बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. विभाग ने जानकारी दी कि 2 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है. इसका असर बिहार के मौसम पर कितना पड़ेगा, यह उस सिस्टम की तीव्रता पर निर्भर करेगा. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा देखने गए कमलेश मांझी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब पूरा परिवार पछता रहा
5 जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. राजधानी पटना में लगभग आधे घंटे तक ओले गिरते रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. इसके अलावा नालंदा, औरंगाबाद, गया और भागलपुर में भी बारिश के साथ ओले पड़े. वहीं, मुंगेर में तेज हवाओं और बारिश की वजह से जन सुराज कार्यक्रम के लिए बना पंडाल और मंच धराशायी हो गया.
9 मई के बाद लौटेगी गर्मी की मार
बिहार में इन दिनों राहत देने वाली बारिश के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 मई के बाद फिर से गर्मी बढ़ने की चेतावनी जारी की है. अनुमान है कि इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा, जिससे तापमान में इजाफा होगा. मई 2025 में राज्य में औसतन 59.1 मिमी सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी बिहार में दिन का तापमान सामान्य से कम, उत्तर-मध्य बिहार में सामान्य और बाकी हिस्सों में सामान्य से अधिक दर्ज हो सकता है. दिन का औसत तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और रात का 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन इस बार रात का तापमान भी बढ़ सकता है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: आज चुनाव हो जाए तो कौन मारेगा बाजी ? इस ओपिनियन पोल के चौंकाने वाले नतीजे