Bihar Weather Report: सिवान, गोपालगंज समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गिरेगा 24 डिग्री तक पारा

न्यूज तक

बिहार में मानसून ने जोर पकड़ लिया है, जिससे लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही बिजली गिरने की संभावना को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Bihar Weather Update: मानसून ने बिहार में भी अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है और लगभग सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कहीं हल्की तो कहीं तेज, हालांकि फिलहाल पूरा बिहार बारिश से सराबोर है. मौसम विभाग लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा है, जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

बीते 24 घंटे का हाल जान लीजिए

इस राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई. गोपालगंज, सिवान, सारण और भोजपुर जैसे जिलों में अचानक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया और इन जगहों पर तेज हवाओं (50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार) के साथ जमकर बारिश हुई.

इस लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. फिलहाल राजधानी पटना का तापमान फिलहाल 36 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, और आने वाले दिनों में भी इसके 35 से 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिकतम तापमान सासाराम में 35 डिग्री सेल्सियस रहा.

उमस भरी गर्मी से राहत

बारिश के कारण दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई जिलों में दोपहर बादलों का बसेरा बना रहा और शाम में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली. वहीं, कुछ जगहों पर घने बादलों के कारण शाम में ही रात जैसा माहौल हो गया, जिसने लोगों को चौंका दिया.

अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जिलों में भारी बारिश तो कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है. खासकर पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सिवान में भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसके अलावा, प्रदेश के उत्तर मध्य भागों में 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी.

कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने से होने वाली मौतों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. बीते दो दिनों में बिजली गिरने से कई लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए, लोगों और खासकर किसान भाइयों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान खेतों में न जाएं और किसी पक्के मकान में शरण लें.

मौसम प्रणाली और भविष्य की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार पर बना दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के साथ कम दबाव में परिवर्तित हो रहा है. इसके कारण अगले दो दिनों के बाद भी प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है.

फिलहाल सबसे ज्यादा बारिश भभुआ में दर्ज की गई है, वहीं वैशाली, रघुपुर और सहदोई में भी अच्छी खासी बारिश हुई है. यह सारी जानकारी मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है. हालांकि, आखिरी वक्त पर इसमें बदलाव हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:  '5 फाइटर जेट मारे गए...मेरे हस्तक्षेप से टला युद्ध', भारत-पाक तनाव पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा!

    follow on google news
    follow on whatsapp