
बृजेश उपाध्याय
बृजेश उपाध्याय India Today ग्रुप के Tak क्लस्टर की वेबसाइट newstak.in की टीम को लीड कर रहे हैं. इससे पहले ये राजस्थान Tak की टीम को लीड कर चुके हैं. बृजेश यूपी Tak की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इनके पास पत्रकारिता का 13 साल का अनुभव है. इससे पहले ये ZEE Rajasthan की वेब टीम को लीड कर चुके हैं. News24 की वेब टीम में सीनियर चीफ सब एडिटर के तौर पर स्टेट पेज की टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. दैनिक भास्कर दिल्ली, राजस्थान पत्रिका जयपुर में रिपोर्टिंग के अलावा DB Digital जयपुर और छत्तीसगढ़ में काम करने का अनुभव है. DB Digital में काम करते हुए RNR अवार्ड भी पा चुके हैं. बृजेश पर्सनल फाइनेंस की जानकारी रखते हैं और ऐसी खबरें भी लिखते हैं. बृजेश ने MCRPV से जर्नलिज्म में मास्टर और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री ली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT